महोबा :महोबा में पांचवें चरण के मतदान को लेकर सत्ता दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहा है. बीजेपी के प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के समर्थन में जनसभा करने महोबा पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को अपने तीखे तंज से घेरने की कोशिश की. मोहन यादव ने कहा कि अखिलेश यादव डूबते जहाज कांग्रेस पर हैं. उन्हें उगते हुए सूरज के साथ गठबंधन करना चाहिए था. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर भी हमला बोला और भगवान कृष्ण और सुदामा की दोस्ती का उदाहरण देकर यादव और ब्राह्मणों के बीच पुरातन मैत्री होने की बात कही.
महोबा के पनवाड़ी कस्बे में पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया. जनसभा में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे. हेलीकॉप्टर से पहुंचे डॉ. मोहन यादव तय कार्यक्रम से करीब दो घंटे देरी से जनसभा में आए. जनसभा के दौरान मोहन यादव ने अखिलेश यादव पर सीधा तंज किया. बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि भाईसाहब ने डूबते जहाज कांग्रेस से राजीनामा कर सीटों का बंटवारा किया है जिसने पूरे देश को डुबो दिया उससे गठबंधन किया है. उगते हुए सूर्य को नमस्कार करना हमारी संस्कृति है. उन्हें भाजपा से हाथ मिलाना चाहिए था. मैं तो धन्य मानता हूं कि मुलायम सिंह यादव को जिन्होंने मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया था. जब तक उनके हाथ में ताकत थी, उन्होंने कभी डूबते हुए हारने वाली पार्टी से कभी हाथ नही मिलाया.
मोहन यादव ने कहा कि अयोध्या में राम मुस्करा रहे हैं तो फिर कृष्ण कन्हैया ने क्या बिगाड़ा है, उन्हें भी मुस्कराना चाहिए. यह चुनाव कृष्ण कन्हैया के लिए है. डंके की चोट पर जब मोदी जी ने 2014 में सरकार बनाई तो देश से आतंकवाद को खत्म कर दिया था. दूसरी बार उन्होंने वादा किया कि सरकार बनी तो धारा 370 सहित सांस्कृतिक और धार्मिक अनुष्ठान सुचारू हो जाएंगे. आखिरकार 5 साल के अंदर मुकदमा भी निपटा, फैसला भी आया, पूजन भी हुआ और अब मंदिर बन चुका है. अब सरकार बनेगी तो डंके की चोट पर मथुरा में भगवान कृष्ण भी मुस्कराएंगे तब वह गौरवशाली क्षण हम सबके लिए होगा.