भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस बार भी दोनों कक्षाओं का परिणाम एक साथ ही आएगा. विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट भी इसके साथ जारी की जाएगी. बता दें कि 10वीं व 12वीं में करीब 17 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. वहीं 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट राज्य शिक्षा केंद्र के सभागार में जारी कर दिया गया है. आप अपना रिजल्ट MPBSE के मोबाइल ऐप पर भी चेक कर सकते हैं. इसे जाकर आप प्ले स्टोर से डाउनलोड करें.
इस लिंक से देखें
आज शाम 4 बजे एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया. विद्यार्थी एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक कर रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए https://mpresults.nic.in/ लिंक पर क्लिक करें. अपना लॉगिन क्रेडेंशियल या रोल नंबर आदि दर्ज करें और स्क्रीन पर अपना परिणाम देखने के लिए "सबमिट" बटन पर क्लिक करें. इसके बाद इसे डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
इसके अलावा भी कुछ और तरीके हैं जिनके जरिए आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. ये नीचे 3 लिंक दिए गए हैं जिन पर आप रिजल्ट का पूरा अपडेट ले सकते हैं. www.mpbse.mponline.gov.in