मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश विधानसभा में कांग्रेस विधायक मूंग की बोरी कंधे पर लादकर पहुंचे, बजट पर चर्चा के दौरान हंगामा - Madhya Pradesh Assembly Session - MADHYA PRADESH ASSEMBLY SESSION

mp vidhan sabha budget live update
मध्य प्रदेश विधानसभा बजट का लाइव अपडेट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 4, 2024, 12:28 PM IST

Updated : Jul 4, 2024, 1:41 PM IST

मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र का आज चौथा दिन है. आज आम बजट को लेकर सदन में चर्चा हो रही है. टिमरनी से कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह कंधे पर मूंग की बोरी लेकर नारेबाजी करते हुए विधानसभा पहुंचे. उन्होंने भाजपा पर किसान विरोधी सरकार होने का आरोप लगाया.

LIVE FEED

1:28 PM, 4 Jul 2024 (IST)

नर्सिंग घोटाले पर विधानसभा में हंगामा

नर्सिंग घोटाले पर एक बार फिर विपक्ष ने विधानसभा में हंगामा किया. मंत्री विश्वास सारंग पर चर्चा को लेकर विपक्ष अड़ा रहा.

1:03 PM, 4 Jul 2024 (IST)

विश्वास सारंग के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की मांग पर हंगामा

खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की मांग को लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा के सदन में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. नर्सिंग कॉलेज स्कैम के मामले में विपक्ष सत्ता पक्ष पर लगातार हमलावर है और मंत्री सारंग को निशाने पर ले रखा है.

12:36 PM, 4 Jul 2024 (IST)

यूनानी चिकित्सा हिंदी में भी पढ़ाया

विधानसभा में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि यूनानी चिकित्सा पद्धति में पढ़ाई उर्दू से होती है, इसे हिंदी में भी पढ़ाया जाएगा. ध्यान आकर्षण में सीता शरण शर्मा ने उठाया मुद्दा.

12:31 PM, 4 Jul 2024 (IST)

मध्य प्रदेश में अवैध कॉलोनियों को लेकर बनेंगे नए नियम

विधानसभा में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रदेश में अवैध कॉलोनियों की समस्या शहर में बड़ी है. प्रदेश में एक नेक काम कर रहा है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि इसको लेकर कड़े नियम बनाए जाएं. जल्द ही विधानसभा में अवैध कॉलोनियों को रोकने के लिए कड़े कानून लाए जाएं. अवैध कॉलोनियों को वैध नहीं कर रहे बल्कि अवैध कॉलोनियों में रह रहे लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सके इसके प्रयास किए जा रहे हैं. सुवासरा से bjp विधायक हरदीप सिंह डंग के सवाल पर मंत्री ने विधानसभा में जवाब देते हुए कहा कि नगरीय निकाय में जमीनें चिन्हित की जायेंगी. सभी कलेक्टर को निर्देश दिए जाएंगे कि कौन सी जमीन राजस्व विभाग की है और कौन सी नजूल की भूमि.

12:30 PM, 4 Jul 2024 (IST)

टिमरनी विधायक अभिजीत शाह मूंग की बोरी कंधे पर रखकर नारेबाजी करते हुए विधानसभा पहुंचे

कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह मूंग की बोरी लेकर पहुंचे सदन, सरकार पर लगाया किसान विरोधी होने का आरोप. पहले 16 कुंटल प्रति हेक्टर खरीदी का नियम था, अब सरकार ने 8 कुंटल प्रति हेक्टर खरीदी का नियम कर दिया है. ऐसे में किसान अपनी फसल कहा बेचेगा. मेरी मांग है सरकार नियम बदलकर पहले की तरह खरीदी करे. मैंने सदन में ध्यान आकर्षण भी लगाया था,लेकिन सदन ने स्वीकार नही किया.

12:29 PM, 4 Jul 2024 (IST)

मंत्री सिंधिया ने दी सीएम मोहन को बधाई

मध्य प्रदेश में बजट पेश होने को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने डॉ. मोहन यादव सरकार को बधाई दी. मंत्री ने कहा यह बजट विकास प्रगति और जनहित का बजट है. सभी क्षेत्रों को दी गई है बजट में प्राथमिकता शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में की गई है बजट में बढ़ोतरी सराहनीय है. उन्होंने कहा औद्योगीकरण के और नए निवेश के आधार पर जल्द ही नौकरियां उपलब्ध होंगी.

Last Updated : Jul 4, 2024, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details