मध्य प्रदेश

madhya pradesh

मध्य प्रदेश के 18 कॉलेजों में शुरू होगें ये डिग्री कोर्स, DAVV और होलकर साइंस कॉलेज में भी मिलेगी छात्रों को सुविधा - MP AGRICULTURE DEGREE COURSE START

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 9:22 PM IST

मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने 18 नए कॉलेजों में बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके अलावा यह कोर्स विश्वविद्यालय और अन्य महाविद्यालयों में भी शुरू होंगे. बता दें कि फिलहाल ये डिग्री कोर्स कृषि विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में ही किया जा सकता था.

MP AGRICULTURE DEGREE COURSE START
18 नए कॉलेजों में बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स होगा शुरू (Etv Bharat)

इंदौर।नवीनतम शैक्षणिक सत्र 2024-25 में छात्र कृषि से जुड़े कोर्स कृषि महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के अलावा अन्य महाविद्यालयों में भी पढ़ सकेंगे. राज्य शासन ने इसके लिए एक बड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत उच्च शिक्षा विभाग ने 18 नए महाविद्यालय में बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं. जिससे अब सीधे तौर पर छात्रों को फायदा होगा.

DAVV और होलकर साइंस कॉलेज में भी शुरू होगा कोर्स (ETV Bharat)

डीएवीवी और होलकर में भी होगा कोर्स शुरू

इंदौर शहर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय और होलकर साइंस कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर का कोर्स शुरू करने के लिए राज्य शासन ने मंजूरी जारी कर दी है. कृषि स्नातक का यह पाठ्यक्रम वर्तमान नवीन सत्र से ही शुरू किया जा रहा है जिसके लिए 50-50 सीटे आवंटित की गई है. छात्र अब कृषि महाविद्यालय के साथ-साथ परंपरागत विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में भी कृषि से संबंधित कोर्स की पढ़ाई कर सकेंगे.

वर्तमान में चल रहे हैं कृषि से जुड़े अन्य कोर्स

होलकर साइंस महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ आरसी दीक्षित के अनुसार "होलकर कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स शुरू किया जा रहा है. जल्द ही इसकी प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. राज्य शासन द्वारा इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं. महाविद्यालय द्वारा विश्वविद्यालय से कोर्स मान्यता के लिए भी जल्द प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. कृषि से जुड़े कुछ कोर्स पूर्व में यहां संचालित किया जा रहे हैं वहीं अब बीएससी एग्रीकल्चर शुरू होने से छात्रों को बेहद फायदा होगा."

ये भी पढ़ें:

होल्कर कॉलेज इंदौर में शुरू होगा AI कोर्स, क्लास रूम में नजर आएगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक

कृषि कार्य में होंगे तकनीकी दक्ष

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों को कृषि कोर्स से सीधे जोड़ने के लिए यह कवायत की जा रही है. छात्रों को कृषि महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के साथ-साथ स्वशासी महाविद्यालय में इन कोर्सों की सुविधा मिलने लगेगी ताकि आने वाले समय में तकनीक के साथ छात्र कृषि कार्य कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details