मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में 15 IAS के ट्रांसफर, CM के सचिव बने भरत यादव, एक माह में तीसरी बार प्रशासनिक सर्जरी - manish rastogi ps gad

MP IAS transfer : मध्यप्रदेश में एक बार फिर IAS के ट्रांसफर किए गए हैं. मुख्यमंत्री का सचिव भरत यादव को बनाया गया है. वहीं, मनीष रस्तोगी को सामान्य प्रशासन का प्रमुख सचिव बनाया गया है.

MP IAS transfer
मध्यप्रदेश में एक बार फिर आईएएस के ट्रांसफर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 12:07 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में मोहन यादव सरकार ने एक माह के अंदर तीसरी बार बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. इस बार 15 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. देर रात सामान्य प्रशासन विभाग से इनके ट्रांसफर के आदेश जारी किए गए. नए आदेश के अनुसार अब मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के सचिव भरत यादव होंगे. इसके साथ ही अविनाश लवानिया, चंद्रशेखर वालिम्बे और अंशुल गुप्ता की भी नए सिरे से नियुक्ति की गई है. इन्हें मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात किया गया है.

MP में 15 IAS के ट्रांसफर
MP में 15 IAS के ट्रांसफर

मनीष रस्तोगी होंगे पीएस जीएडी

सामान्य प्रशासन विभाग में प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को बनाया गया है. अभी तक इस जगह पर विनोद कुमार तैनात थे. विनोद कुमार को प्रशासन अकादमी में महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. गृह विभाग में ओमप्रकाश श्रीवास्तव की नियुक्ति हुई है. उन्हें गृह विभाग में सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही नवनीत मोहन कोठारी रविंद्र सिंह, तरुण कुमार पिथोड़े के विभाग भी बदले गए हैं.

MP में 15 IAS के ट्रांसफर
MP में 15 IAS के ट्रांसफर

ALSO READ:

इनके हो चुके हैं ट्रांसफर

गौरतलब है कि 23 जनवरी को भी 12 आईएएस के ट्रांसफर किए गए थे. डॉ. राजेश राजौरा की जगह संजय दुबे को गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. साथ ही रोशन सिंह को जनसंपर्क विभाग का संचालक बनाया गया. बता दें कि 1990 बैच के डॉ.राजेश कुमार राजोरा साढ़े तीन साल तक गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालते आ रहे थे. राजौरा अब नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और जल संसाधन विभाग का अपर मुख्य सचिव की जिम्मेदाारी निभा रहे हैं. दीपाली रस्तोगी को भी सहकारिता विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया था. इससे पहले 1 जनवरी को भी 10 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details