भोपाल। मध्यप्रदेश में मोहन यादव सरकार ने एक माह के अंदर तीसरी बार बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है. इस बार 15 आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं. देर रात सामान्य प्रशासन विभाग से इनके ट्रांसफर के आदेश जारी किए गए. नए आदेश के अनुसार अब मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के सचिव भरत यादव होंगे. इसके साथ ही अविनाश लवानिया, चंद्रशेखर वालिम्बे और अंशुल गुप्ता की भी नए सिरे से नियुक्ति की गई है. इन्हें मुख्यमंत्री सचिवालय में तैनात किया गया है.
मनीष रस्तोगी होंगे पीएस जीएडी
सामान्य प्रशासन विभाग में प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को बनाया गया है. अभी तक इस जगह पर विनोद कुमार तैनात थे. विनोद कुमार को प्रशासन अकादमी में महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. गृह विभाग में ओमप्रकाश श्रीवास्तव की नियुक्ति हुई है. उन्हें गृह विभाग में सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही नवनीत मोहन कोठारी रविंद्र सिंह, तरुण कुमार पिथोड़े के विभाग भी बदले गए हैं.