बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा में 50 हजार का इनामी राजा यादव गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर था भौकाल - Madhepura police - MADHEPURA POLICE

notorious Raja Yadav arrested मधेपुरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने रणनीति बनाकर 50 हजार के इनामी बदमाश राजा यादव को गिरफ्तार कर लिया. मधेपुरा के अलावा सीमावर्ती जिला पूर्णिया, नवगछिया, सुपौल, सहरसा आदि जिले में अपराधिक वारदात को अंजाम देकर सोशल मीडिया पर वायरल कर लोगों में दहशत फैलता था. पढ़ें, विस्तार से.

Raja Yadav arrested
राजा यादव गिरफ्तार. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2024, 8:26 PM IST

राजा यादव गिरफ्तार. (ETV Bharat)

मधेपुराः बिहार के मधेपुरा में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश राजा यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. मधेपुरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के साहुगढ़ गांव से उसे गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से दो कट्टा, जिंदा कारतूस और 25 ग्राम स्मैक बरामद किया है. राजा यादव 'राजा गिरोह' का मुख्य सरगना है. अक्सर, सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहता है. इसकी गिरफ्तारी मधेपुरा पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.

कैसे हुई गिरफ्तारीः मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने बताया कि मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती की अगुआई में छापेमारी टीम का गठन किया गया था. जिसमें डीआईयू, सदर एवं कुमारखण्ड थाना के पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को शामिल किया गया. छापेमारी टीम को सूचना मिली थी कि राजा यादव मधेपुरा थानान्तर्गत साहुगढ़ गांव के दिवानी टोला में गुंजन मास्टर के घर के पास मौजूद है. जब छापेमारी टीम गुंजन मास्टर के घर के पास पहुंची तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया.

राजा यादव. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

"राजा यादव पिछले वर्ष दिसम्बर में जमानत पर जेल से बाहर निकला था. उसके बाद से लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. यह अपने अपराध की करतूत सोशल मीडिया पर भी खुलेआम डालकर लोगों में भय का माहौल बनाता था."- संदीप सिंह, एसपी मधेपुरा

कई जिलों में दर्ज हैं मामलेः एसपी ने बताया कि राजा यादव बाइकर्स गैंग बनाकर सोशल मीडिया पर उसका प्रचार कर युवाओं को अपनी टीम में जोड़ता था और उन्हें दिग्भ्रमित कर नशे एवं हथियार की लत लगाता था. उस पर मधेपुरा जिले के कई थाना के अलावा सहरसा, सुपौल, पूर्णिया और नवगछिया में अपहरण, रंगदारी, आर्म्स एक्ट तथा मादक पदार्थों के कारोबार के मामले दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार राजा यादव का कथित रूप से शहर के कई रसूखदार नेता और मंत्रियों से भी तार जुड़ा है.

छापेमारी टीम में कौन-कौन थे शामिलः छापेमारी टीम में एसआई इंद्रजीत तांती, एसआई संतोष कुमार सिंह, सिपाही सोमू कुमार, सीपुल कुमार एवं डीआईयू टीम शामिल थी. एसपी संदीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार राजा यादव की आपराधिक कांड की सूची लंबी है. आपराधिक वारदात को अंजाम देकर सोशल मीडिया पर वायरल कर लोगों में दहशत फैलता था. इसके कई सहयोगी हैं, जिसे पुलिस चिह्नित कर रही है.

इसे भी पढ़ेंःदियारा का आतंक शबनम यादव और उसके चार गुर्गे गिरफ्तार, हथियार और एक किलो गांजा बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details