मधेपुराः बिहार के मधेपुरा में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश राजा यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. मधेपुरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के साहुगढ़ गांव से उसे गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से दो कट्टा, जिंदा कारतूस और 25 ग्राम स्मैक बरामद किया है. राजा यादव 'राजा गिरोह' का मुख्य सरगना है. अक्सर, सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहता है. इसकी गिरफ्तारी मधेपुरा पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
कैसे हुई गिरफ्तारीः मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने बताया कि मधेपुरा एएसपी प्रवेंद्र भारती की अगुआई में छापेमारी टीम का गठन किया गया था. जिसमें डीआईयू, सदर एवं कुमारखण्ड थाना के पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को शामिल किया गया. छापेमारी टीम को सूचना मिली थी कि राजा यादव मधेपुरा थानान्तर्गत साहुगढ़ गांव के दिवानी टोला में गुंजन मास्टर के घर के पास मौजूद है. जब छापेमारी टीम गुंजन मास्टर के घर के पास पहुंची तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया.
"राजा यादव पिछले वर्ष दिसम्बर में जमानत पर जेल से बाहर निकला था. उसके बाद से लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. यह अपने अपराध की करतूत सोशल मीडिया पर भी खुलेआम डालकर लोगों में भय का माहौल बनाता था."- संदीप सिंह, एसपी मधेपुरा