राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मदन दिलावर बोले-पूर्व कांग्रेस सरकार छात्राओं की दुश्मन साबित हुई, रचा बच्चों को अनपढ़ रखने का षडयंत्र - MADAN DILAWAR TARGETS CONGRESS

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पूर्व कांग्रेस सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ अंग्रेजी माध्यम स्कूल के बोर्ड लगाए.

Madan Dilawar targets congress
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (ETV Bharat Balotra)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2025, 5:22 PM IST

बालोतरा:शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को लेकर पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार छात्राओं की दुश्मन साबित हुई और उन्हें शिक्षित होने से वंचित किया. इसके अलावा उन्होंने शिक्षा विभाग के तबादलों को लेकर भी बड़ा संकेत दिया है.

मदन दिलावर ने किया पूर्व कांग्रेस सरकार पर हमला (ETV Bharat Balotra)

इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने का दावा झूठा:पिछली गहलोत सरकार में महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों के फैसले पर दिलावर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने एक भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल नहीं खोला. हिंदी माध्यम स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में करने का नाम लेकर केवल एक बोर्ड़ लटकाने का काम किया है. जहां ना अंग्रेजी पढ़ने वाले अध्यापक हैं और ना ही बिल्डिंग सहित ना ही अन्य संसाधन हैं.

पढ़ें:अंग्रेजी स्कूलों की समीक्षा के लिए बनाई कमेटी पर भड़के डोटासरा, कहा-सरकार की मंशा निजी स्कूलों को फायदा पहुंचाने की

बच्चों को अनपढ़ रखने का था षडयंत्र: उन्होंने कहा कि हिंदी वाले शिक्षकों को बोर्ड़ लटकाने के लिए अंग्रेजी स्कूलों में भेज दिया. इससे हिंदी वाले बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक नहीं रहे और अंग्रेजी वाले बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक नहीं रहे. इस कारण राजस्थान के बच्चों का सबसे बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि यह राजस्थान के बच्चों को अनपढ़ रखने का षडयंत्र था.

पढ़ें:कांग्रेस ने अंग्रेजी शिक्षा के नाम पर सिर्फ बोर्ड लगाए, छात्रों और अभिभावकों के साथ किया छलावा - दिलावर

लाखों बच्चों को स्कूल से किया दूर: उन्होंने कहा कि यह कहते हुए कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी कि इन्होंने लाखों बच्चों को स्कूल से दूर कर दिया. दिलावर ने कोटा के एक स्कूल का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां 850 बालिकाएं पढ़ती थी. इस विद्यालय को इंग्लिश मीडियम करने के बाद वहां केवल 150 बालिकाएं रह गई. उन्होंने कहा कि गरीब परिवार की बालिकाओं ने स्कूल छोड़ दिया और कुछ ऐसे थे, जो प्राइवेट स्कूल में चले गए.

पढ़ें:इंग्लिश मीडियम स्कूलों पर सियासत: डोटासरा ने कहा बीजेपी और आरएसएस के लोगों को फायदा पहुंचाना चाह रही सरकार

15 मार्च के बाद हो सकते हैं शिक्षा विभाग में तबादले: शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि शिक्षा विभाग ऐसा विभाग है, जहां साल में दो पार परीक्षाएं होती हैं और इस बार सयोंग ही ऐसा बना कि पहले विधानसभा फिर लोकसभा और बाद में उपचुनाव चुनाव आ गए. ऐसे में तबादले नहीं हो सके. आने वाले दिनों में स्कूलों में परीक्षाए होने वाली हैं. ऐसे समय में शिक्षकों का तबादला करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि 15 मार्च के बाद हम मुख्यमंत्री से अनुमति लेकर शिक्षा विभाग में निश्चित रूप से ट्रांसफर करेंगे.

गौरतलब है कि शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर बालोतरा जिले के दौरे पर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने जसोल धाम में स्थित माता राणी भटियाणी मंदिर के दर्शन कर ट्रस्ट सेवा कार्यों का अवलोकन किया. तत्पश्चात वे नाकोड़ा स्थित नाकोड़ा भैरव तीर्थ स्थल पर दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details