राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आने वाले कुछ वर्षों में स्टेट ओपन स्कूल के प्रयासों से आरएएस, आईपीएस, आईएएस भी बनेंगे: दिलावर - Madan Dilawar on State open School - MADAN DILAWAR ON STATE OPEN SCHOOL

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को स्टेट ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले कुछ वर्षों में स्टेट ओपन स्कूल के प्रयासों से आरएएस, आईपीएस, आईएएस भी बनेंगे.

Results of class 10th and 12th released
स्टेट ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम जारी (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 10, 2024, 7:47 PM IST

मदन दिलावर ने स्टेट ओपन स्कूल से जताई ये उम्मीद (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: यदि मजदूरी करनी है तो भी पढ़ना आवश्यक है, कोई भी काम करने के लिए शिक्षा आवश्यक है और पूरी आशा है कि आने वाले कुछ वर्षों में स्टेट ओपन स्कूल के प्रयासों का परिणाम होगा कि कुछ आरएएस, कुछ आईपीएस और आईएएस भी बनेंगे. ये कहना है प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का. मंगलवार को स्टेट ओपन स्कूल का रिजल्ट जारी करने से पहले उन्होंने सभी संदर्भ केंद्र के संस्था प्रधानों को संबोधित करते हुए ये बात कही. उनके इस बयान को स्टेट ओपन स्कूल निदेशक आशीष मोदी के उस बयान से जोड़ा जा रहा है, जिसमें उन्होंने ये कहा था कि जनप्रतिनिधि भी इलेक्शन लड़ने के लिए 10वीं की योग्यता के लिए स्टेट ओपन स्कूल से पढ़ रहे हैं.

संदर्भ केंद्र प्रभारी को सम्मानित करते शिक्षा मंत्री (ETV Bharat Jaipur)

महिलाओं का पासिंग परसेंटेज पुरुषों की तुलना में बेहतर:जयपुर के बिड़ला सभागार में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के संदर्भ केन्द्रों के संस्था प्रधानों की ओरिएंटेशन वर्कशॉप हुई. इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्टेट ओपन स्कूल की कक्षा 10वीं और 12वीं मार्च-मई 2024 में आयोजित परीक्षा का परिणाम भी जारी किया. उन्होंने कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रियंका पंवार को मोबाइल पर शुभकामनाएं भी दी. साथ ही परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी परीक्षार्थियों को बधाई दी. स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10वीं का परिणाम 80.33 प्रतिशत और 12वीं का 63.09 प्रतिशत रहा. दोनों ही कक्षाओं में महिलाओं का पासिंग परसेंटेज पुरुषों की तुलना में बेहतर रहा. परीक्षा में प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहने वाली महिला परीक्षार्थी को मीरा पुरस्कार जबकि पुरुष परीक्षार्थी को एकलव्य पुरस्कार के तहत क्रमशः 21000 और 11000 रुपए का नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा.

वर्कशॉप को संबोधित करते शिक्षा मंत्री (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें:राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाओं के नतीजे जारी, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने फोन पर टॉपर्स को दी बधाई

बीते 5 वर्षों में कांग्रेस ने नहीं करवाई निष्पादन समिति की बैठक:इस दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का रिजल्ट सर्वोत्तम रहा है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो अपेक्षा है कि जल्द ही हिंदुस्तान के लोगों को ज्यादा पढ़ा लिखा बनाएंगे, उस टारगेट में जरूर कमी रही है. इसके लिए और कोशिश करते. उन्होंने बताया कि स्टेट ओपन स्कूल के संदर्भ केंद्र भी शिक्षा विभाग के ही पार्ट हैं. इसलिए प्रभारी को शिक्षा विभाग से डेपुटेशन पर लगाया जाता है. ऐसे में संदर्भ केंद्रों की जो संख्या बढ़ाई है, तो उस हिसाब से शिक्षा विभाग से डेपुटेशन पर प्रभारी को भी लगाया जा रहा है. हालांकि पूर्ववर्ती सरकार ने इन संदर्भ केंद्र प्रभारियों का मार्गदर्शन नहीं किया. उनका प्रशिक्षण होना चाहिए था. आलम ये है कि 2018 के बाद अब जाकर निष्पादन समिति की बैठक हुई है. यदि बीते 5 सालों में निष्पादन समिति की बैठक होती, तो स्टेट ओपन स्कूल गति पहले ही पकड़ लेता.

पढ़ें:राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं और 12वीं के रजिस्ट्रेशन डेट में संशोधन - Rajasthan State Open School

ऑन डिमांड एग्जामिनेशन करवानेकी प्लानिंग: वहीं राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल निदेशक आशीष मोदी ने कहा कि स्टेट ओपन की पाठ्य सामग्री निःशुल्क ऑनलाइन उपलब्ध है. प्रवेश के लिए न्यूनतम या अधिकतम आयु सीमा की बाध्यता नहीं है. वर्ष में दो बार परीक्षा आयोजित होती है. हालांकि अब ऑन डिमांड एग्जामिनेशन की संभावनाओं को एक्सप्लोर किया जा रहा है. कुछ छात्र चाहते हैं कि अपनी 10वीं 12वीं की डिग्री को जल्द से जल्द कंप्लीट कर लें. इसके लिए निष्पादन समिति ने प्रत्येक महीने जयपुर, बीकानेर और उदयपुर में ऑन डिमांड एग्जामिनेशन करवाने की प्लानिंग की है. इन तीन केंद्र पर 10 से ज्यादा अभ्यर्थी यदि उपलब्ध होंगे तो उस महीने वो एग्जाम करा दिया जाएगा. इसके लिए टेक्निकल इंटीग्रेशन और ऑन डिमांड एग्जामिनेशन के पेपर तैयार करने के लिए सॉफ्टवेयर बनाना है. जैसे ही ये कार्रवाई पूरी होगी इसे लॉन्च कर दिया जाएगा.

पढ़ें:झालावाड़ में प्रखर राजस्थान अभियान की शुरुआत, शिक्षा मंत्री बोले- बच्चे धारा प्रवाह पढ़ेंगे - Prakhar Rajasthan campaign

2025-26 के एग्जाम नए पाठ्यक्रम से:वहीं उन्होंने बताया कि कुछ सब्जेक्ट में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल के पाठ्यक्रम को अडॉप्ट कर रखा है. चूंकि ओपन स्कूल के छात्र कमजोर शैक्षणिक बैकग्राउंड से आते हैं, उनके लिए स्थानीय कार्यक्रम को समझना, पढ़ना और उसमें परीक्षा देना ज्यादा सुगम होगा. इस उद्देश्य से एनआईओएस के पाठ्यक्रम को रिप्लेस करके स्थानीय स्तर पर पाठ्य सामग्री बनवाई जा रही है. एक्सपर्ट्स की कमेटी बनाई गई है और कोशिश कर रहे हैं कि पाठ्यक्रम को जल्द से जल्द तैयार किया जाए और अगले वर्ष 2025-26 के एग्जाम नए पाठ्यक्रम के आधार पर हों. इस दौरान राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की विवरणिका और वर्षभर की गतिविधियों के कैलेण्डर का भी विमोचन किया गया. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details