छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जशपुर के कोतबा में पागल डॉग का आतंक, बच्चों समेत कई ग्रामीणों को काटा, डॉग को ग्रामीणों ने मारा

Mad Dog Terror In Kotba Of Jashpur जशपुर के कोतबा सतीघाट धाम में पागल डॉग का आतंक देखने को मिला है. डॉग ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को काट लिया.घायलों में 5 बच्चे भी शामिल हैं. 2 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है.Five Children Become Victims Of Dog Bite

Mad Dog Terror In Kotba Of Jashpur
जशपुर के कोतबा में पागल डॉग का आतंक

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 8, 2024, 2:46 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 7:51 PM IST

जशपुर के कोतबा में पागल डॉग का आतंक

जशपुर :जशपुर के कोतबा सतीघाट धाम में पागल डॉग ने कई बच्चों को काट लिया.बताया जा रहा है कि कोतबा के सतीघाट धाम में एक पागल कुत्ता भटकते हुए आ पहुंचा.इससे पहले की ग्रामीण कुछ समझ पाते डॉग ने कई छोटे बच्चों को काट लिया.इसके बाद ग्रामीण आनन-फानन में बच्चों लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.जहां बच्चों का प्राथमिक उपचार किया गया.इसके बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने पागल डॉग को मार दिया.


एक दर्जन से ज्यादा लोग डॉग बाइट के शिकार :जानकारी के मुताबिक कोतबा सतीघाट में सुबह लगभग 9 से 10 बजे के बीच पागल डॉग घुस आया. डॉग ने गांव में खेल रहे कई बच्चों को काट लिया.इसके बाद भी डॉग नहीं रुका और कई ग्रामीणों को भी काटा. इस घटना में कई बच्चों के आंख और चेहरे में चोट आई है. घटना के बाद छह लोगों को कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया.जिसमें दो गंभीर बच्चों को जिला अस्पताल जशपुरनगर भेजा गया है. बाकी डॉग बाइट के शिकार लोगों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.

डॉग को ग्रामीणों ने मारा

''छह लोगों के डॉग बाइट की खबर है. घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतबा में भर्ती कराया गया है.सभी को एन्टी रेबीज दिया गया है.दो गंभीर बच्चों को जिला अस्पताल भेजा गया है.'' जेम्स मिंज,बीएमओ पत्थलगांव

पागल डॉग को ग्रामीणों ने मारा :घटना से गुस्साए लोगों ने पागल डॉग को घेरकर मार डाला. घायलों में सूरज कुंवर,रमेश प्रधान,नितेश प्रधान,रजनी चौहान,नगन कुमार,तन्मय कुमार शामिल हैं. इनके साथ ही छह अन्य लोग घायल हैं. बताया जा रहा है महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर कोतबा सतीघाट धाम में लोग जलाभिषेक करने पहुंचे थे.

भिलाई में आवारा डॉग्स का खौफ,हॉस्पिटल में बढ़ने लगे डॉग बाइट के मामले
रायपुर की सड़कों पर घूम रहा अनजान खतरा, जानिए क्यों है जानलेवा ?
Last Updated : Mar 8, 2024, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details