झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूजा पंडाल में दिखा पक्षियों की विलुप्त होती प्रजातियों का नजारा, लोगों के लिए बना आकर्षण का केंद्र - MAA KAALI PUJA PANDAL IN SERAIKELA

सरायकेला जिले के आदित्यपुर में मां अम्बे यूथ स्पोर्टिंग क्लब द्वारा काली पूजा के अवसर पर आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है.

maa-ambe-youth-sporting-club-organized-kaali-puja-seraikela
विलुप्त पक्षियों के उद्देश्य से बना मां काली पूजा का पंडाल (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 31, 2024, 2:08 PM IST

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर हरिओम नगर स्थित 6 एलएफ मैदान में मां अम्बे यूथ स्पोर्टिंग क्लब द्वारा धूमधाम से काली पूजा का आयोजन किया जाता रहा है. इस बार भी काली पूजा के अवसर पर आकर्षक पंडाल का निर्माण किया गया है. जो श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है.

मां अम्बे यूथ स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष सानू सिंह ने बताया कि पक्षियों के संरक्षण के उद्देश्य से पंडाल में देश-विदेश में विलुप्त हो रही पक्षियों की प्रजातियों के संरक्षण का संदेश पेंटिंग के माध्यम से दर्शाया गया है. जो लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है. इस पंडाल का निर्माण पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से आए कलाकारों द्वारा किया गया है. पंडाल की भव्यता शहर में आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

विलुप्त पक्षियों के संरक्षण उद्देश्य से बना मां काली पूजा का पंडाल (ईटीवी भारत)

पंडाल के पट खुले, माता जागरण में झूमे श्रद्धालु

बुधवार की रात बनकर तैयार हुए भव्य पंडाल के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. इस अवसर पर माता जागरण का आयोजन किया गया. जिसमें कलाकारों ने ऐसा समां बांधा कि श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए. इस अवसर पर अतिथि के रूप में लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष ज्ञानचंद जायसवाल, रामकृष्ण फोर्जिंग लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी शक्तिप्रदो सेनापति, डॉ. जेएन दास, नीरू सिंह, राणा सिंह, अमरनाथ ठाकुर आदि उपस्थित थे. मां अंबे यूथ स्पोर्टिंग क्लब वर्ष 2020 से मां काली पूजा धूमधाम से मना रहा है.

ये भी पढ़ें-गोड्डा में नेटबॉल खिलाड़ियों ने मनाया दीपोत्सव, 501 दीयों से जगमगा उठा खेल का मैदान

Diwali 2024: दिवाली पर जलाएं मिठाई वाले कैंडल्स, लोगों को खूब भा रहा है यह इको फ्रेंडली मोमबत्ती

दीपावली पर बढ़ी मिट्टी के दीयों की डिमांड, जमकर खरीदारी कर रहे लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details