उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अभ्युदय कोचिंग से तैयारी करने वाले 173 अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा में मारी बाजी - UTTAR PRADESH POLICE EXAM RESULT

Uttar Pradesh Police Exam Result : अभ्युदय योजना के तहत यूपी के 75 जिलों में अभ्युदय कोचिंग के 156 सेंटर संचालित हैं.

Uttar Pradesh Police Exam Result
Uttar Pradesh Police Exam Result (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2024, 5:46 PM IST

लखनऊ :उत्‍तर प्रदेश पुलिस कांस्‍टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में सीएम योगी की अभ्युदय कोचिंग में पढ़ने वाले 173 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. अभ्युदय कोचिंग में छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क तैयारी कराई जाती है. यूपी सरकार अभ्युदय योजना के तहत यूपी के 75 जिले में अभ्युदय कोचिंग के 156 सेंटर संचालित कर रही है.

बता दें, गरीब और वंचित परिवारों के बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सीएम योगी ने अभ्युदय योजना के तहत नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा दी है. अभ्युदय योजना समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित है. अभ्युदय कोचिंग से जुड़े प्रदेश भर से कुल 173 अभ्यर्थियों में 125 छात्रों ने सफलता हासिल की है. वहीं 48 छात्राओं ने बाजी मारी है.

लखनऊ सेंटर के 35 अभ्यर्थियों ने बाजी मारी है. वहीं बलिया से 17 अभ्यर्थियों ने पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है. इसके अलावा देवरिया से 11, अंबेडकरनगर से 10, सुल्तानपुर से 7 और बलरामपुर से 7 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है. यूपी पुलिस कांस्‍टेबल के कुल 60 हजार 244 पदों पर भर्तियां होनी हैं. इसमें कुल 48 लाख से अधिक आवेदन आए थे, जिसमें से 34 लाख 60 हजार उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा में एक लाख 74 हजार 316 उम्‍मीदवारों को पास घोषित किया गया है.




मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत यूपीएससी-आईएएस,आईपीएस, राज्य सिविल सेवा, पीसीएस, आईआईटी-जेईई, नीट, और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उच्च गुणवत्ता वाली नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जाती है. इस पहल का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि राज्य का कोई भी प्रतिभाशाली छात्र आर्थिक बाधाओं के कारण अपने सपनों को छोड़ने पर मजबूर न हो.

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत छात्रों को उनके स्वयं के जिले में ही कोचिंग की सुविधा दी जाती है, जिससे उन्हें अपने घर से दूर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती. यह सुविधा विशेष रूप से उन छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जो ग्रामीण या सुदूर क्षेत्रों में रहते हैं और जिनके लिए बड़े शहरों में जाकर महंगी कोचिंग लेना संभव नहीं होता.

यह भी पढ़ें : बनारस में प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग शुरू; 332 लोगो ने कराया रजिस्ट्रेशन, अधिकारी बनने का सपना होगा पूरा - Free coaching for competitive exams

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना: कंपटीशन एग्जाम की तैयारी के लिए 30 जून तक किया जा सकता आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details