कानपुर: केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार सोमवार को कानपुर पहुंचे. इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भवन में आयोजित संगोष्ठी में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. खास तौर से मध्य वर्ग के लिए जहां आयकर की सीमा को अब 12 लाख रुपए तक कर दिया गया है, वहीं उद्यमियों के लिए इस बजट में कई तरीके की सौगातें भी दी गई हैं. जिससे वह अपना उद्यम स्थापित कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती दे सकेंगे.
पीएम मोदी के नेतृत्व में 10 साल में 206 गुना बढ़ गया देश का बजट: केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि साल 2014 में देश का बजट 16.5 लाख करोड़ था. उस समय जब पीएम मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने तो अब तक 10 साल में यह बजट 50.65 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है और इस तरीके से अगर हम देखें तो 10 साल में 206 गुना की वृद्धि पीएम मोदी के नेतृत्व में हुई.
किसान कल्याण योजना के बारे में भी दी जानकारी: उन्होंने बताया साल 2013-14 में सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत अनुसूचित जाति कल्याण का बजट 4031 करोड़ रुपअ था जो साल 2025 में बढ़कर 10378 करोड़ रुपअ तक पहुंच चुका है. इसी तरीके से किसान कल्याण योजना को लेकर बजट की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया, साल 2014 में यह बजट की राशि 22.65 हज़ार करोड रुपए थी जो अब 1.22 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच चुकी है.
बजट-2025 सर्वव्यापी: केंद्रीय मंत्री ने कहा, मोदी सरकार में विकास को गति देने वाला यह बजट भी सर्वव्यापी है और इससे हर वर्ग पूरी तरीके से खुश है. वार्ता के दौरान भाजपा सांसद रमेश अवस्थी, उत्तर जिलाध्यक्ष दीपू पांडे, आईआईए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील वैश्य और अनूप अवस्थी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बोलीं, भारत की इकनॉमी दुनिया में सबसे बेहतर: मिर्जापुर जनपद पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने केंद्र सरकार के बजट पर कहा कि भारत की इकनॉमी दुनिया में सबसे बेहतर है. बजट सभी वर्गों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है. हर वर्ग को लाभ मिलेगा.
कैंसर के मरीजों का भी इस बजट में ध्यान रखा गया है. सभी जिला अस्पतालों में अब डे-केयर कैंसर सेंटर स्थापित किए जाएंगे. जिससे मरीजों को दवा लेने नहीं जाना पड़ेगा. मिर्जापुर जनपद में भी जल्द खुलेगा. भारत आटा, चना दाल, अरहर दाल लेकर आया. यह इसलिए ताकि महंगाई का असर कम पड़े.
ये भी पढ़ेंः क्या UP Budget 2025 से 48 हजार शिक्षकों को मिलेगा पुरानी पेंशन का तोहफा? माध्यमिक के 1800 टीचर ले रहे लाभ