उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ब्रांडेड जींस, महंगी बाइक और शौक के लिए एक दिन में लूटे 5 मोबाइल, AI कैमरे ने धर दबोचा - MOBILE ROBBERS ARRESTED IN LUCKNOW

मुजफ्फरनगर और बागपत के रहने वाले हैं दोनों आरोपी. लखनऊ समेत कई शहरों में कर चुके हैं वारदात. दिल्ली में बेचते थे लूटे हुए मोबाइल.

हजरतगंज पुलिस की गिरफ्त में मोबाइल लुटेरे.
हजरतगंज पुलिस की गिरफ्त में मोबाइल लुटेरे. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 6:40 PM IST

लखनऊ : ब्रांडेड जींस, महंगी बाइक और शौक के लिए पश्चिमी यूपी से राजधानी आए दो युवकों ने दो जनवरी को कुछ ही घंटों में शहर के अलग अलग हिस्सों से पांच लोगों के मोबाइल लूट कर सनसनी फैला दी. पुलिस ने चुनौती स्वीकार करते हुए राजधानी में लगे AI सीसीटीवी कैमरों की मदद से दोनों आरोपियों को धर दबोचा.


हजरातगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि दो जनवरी को तीन घंटे में पांच मोबाइल लूटे गए थे. इनमें दो मोबाइल लूट हजरतगंज थाना क्षेत्र में हुई थी. यह पांचों लूट स्कूटी सवार दो युवकों ने की थी. जिसके बाद लुटेरों की तलाश के लिए टीम गठित कर शहरभर के कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू किए गए. इस दौरान करीब 450 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इस दौरान शहर में लगे AI कैमरों ने हमें सिलसिलेवार तरीके से स्कूटी सवार दोनों युवकों को फॉलो करते हुए उनकी पहचान बता दी.




इंस्पेक्टर के मुताबिक पुलिस टीम ने कैमरों की मदद से दोनों लुटेरों को गिरफ्तार किया. इसमें एक मुजफ्फरनगर निवासी एहताशाम (26) और बागपत सलमान कुरैशी (24) शामिल है. पूछताछ मे सामने आया कि आरोपी महंगे शौक के लिए अपना शहर छोड़ राजधानी पैसा कमाने आए थे.



फेरीवाला बन कर लखनऊ में रुके, दो दिन अपराध कर भागते थे दिल्ली

एडीसीपी सेन्ट्रल मनीषा सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी एहताशाम व सलमान चौक इलाके में फेरीवाला बन कर किराए के मकान में रहते थे. दोनों ने एक नई स्कूटी खरीदी थी, जिसका इस्तेमाल लूट के लिए करते थे. दो जनवरी को सबसे पहले हजरतगंज इलाके से दो लोगों के मोबाइल लूटे और फिर अलग अलग इलाके से तीन और मोबाइल लूट लिए. आरोपी अलग अलग शहर में जाकर एक दो दिन रुक कर वारदात को अंजाम देते थे. आरोपी लूट के मोबाइल दिल्ली में बेच कर महंगी जींस, बाइक आदि शौक पूरा करते थे.

यह भी पढ़ें : पलक झपकते ही मोबाइल छीनकर फरार हो गए लुटेरे - अवध विहार योजना

यह भी पढ़ें : बिहार के छपरा में मोबाइल लूट के दौरान अपराधियों ने 3 युवकों को चाकू गोदा, 1 की मौत, 1 PMCH रेफर - छपरा कचहरी स्टेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details