लखनऊ : ब्रांडेड जींस, महंगी बाइक और शौक के लिए पश्चिमी यूपी से राजधानी आए दो युवकों ने दो जनवरी को कुछ ही घंटों में शहर के अलग अलग हिस्सों से पांच लोगों के मोबाइल लूट कर सनसनी फैला दी. पुलिस ने चुनौती स्वीकार करते हुए राजधानी में लगे AI सीसीटीवी कैमरों की मदद से दोनों आरोपियों को धर दबोचा.
हजरातगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि दो जनवरी को तीन घंटे में पांच मोबाइल लूटे गए थे. इनमें दो मोबाइल लूट हजरतगंज थाना क्षेत्र में हुई थी. यह पांचों लूट स्कूटी सवार दो युवकों ने की थी. जिसके बाद लुटेरों की तलाश के लिए टीम गठित कर शहरभर के कैमरों के फुटेज खंगालने शुरू किए गए. इस दौरान करीब 450 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. इस दौरान शहर में लगे AI कैमरों ने हमें सिलसिलेवार तरीके से स्कूटी सवार दोनों युवकों को फॉलो करते हुए उनकी पहचान बता दी.
इंस्पेक्टर के मुताबिक पुलिस टीम ने कैमरों की मदद से दोनों लुटेरों को गिरफ्तार किया. इसमें एक मुजफ्फरनगर निवासी एहताशाम (26) और बागपत सलमान कुरैशी (24) शामिल है. पूछताछ मे सामने आया कि आरोपी महंगे शौक के लिए अपना शहर छोड़ राजधानी पैसा कमाने आए थे.