बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मिलिट्री इंटेलिजेंस की बड़ी कार्रवाई, मोहम्मद सरवर अली को दबोचा, 100 से अधिक नकली स्टांप बरामद - Fake Army Rubber Stamp

Fake Army Rubber Stamp In Danapur: राजधानी पटना के दानापुर में मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसके पास से भारी मात्रा में आर्मी के फर्जी रबर स्टांप जब्त किए गए हैं. इस गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर

Fake Army Rubber Stamp
पटना में सेना का सरकारी स्टांप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 20, 2024, 1:39 PM IST

पटना: राजधानी पटना में मिलिट्री इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम और दानापुर थाना की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. सेना की खुफिया एजेंसी टीम ने जालसाजी रैकेट का खुलासा किया है. टीम ने मोहम्मद सरवर अली नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से सेना के 100 से ज्यादा फर्जी रबर स्टांप बरामद किए गए है.

जालसाजी रैकेट का भंडाफोड़ : मोहम्मद सरवर अली बिना किसी लाइसेंस के फर्जी स्टांप बनाकर बेचता था. मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने इस शख्स के पास से आर्मी, अर्ध सैनिक बल, बैंक, स्कूल और बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट विभाग के रबर स्टांप बनता और सप्लाई करता था. तस्कर पिछले 6 महीने से मिलिट्री इंटेलिजेंस के रडार पर था.

100 से भी ज्यादा स्टांप बरामद : मोहम्मद सरवर अली खाजपुरा, पटना का रहने वाला है. गिरफ्तार शख्स के पास से 10 से ज्यादा आर्मी के स्टांप और 100 से भी ज्यादा अन्य सरकारी और प्राइवेट विभाग के स्टांप बरामद किए गए हैं. इन स्टांप के अवैध उपयोग से आर्मी और देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता था. फर्जी भर्ती में भी अवैध तरीके से इसका इस्तेमाल हो सकता. फिलहाल पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.

पूछताछ में जुटी पुलिस: राजधानी पटना सहित आसपास के इलाकों में फर्जीवाड़ा, सेना में नौकरी के नाम ठगी करने को लेकर अक्सर अपराधियों को पकड़ा जाता रहा है. आर्मी इंटेलिजेंस लखनऊ की टीम ने अपराधी को दानापुर पुलिस को सौप दिया है. जिसके बाद दानापुर पुलिस शख्स को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है.

साजिश के तार खंगालने में जुटी टीम : फिलहाल पुलिस की टीम अब इस मामले में पूछताछ के आधार पर जांच में जुट गई है. यह जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है कि जालसाजी के इस गैंग में और कौन लोग शामिल हैं. आरोपी ने अब तक कहां कहां और कितने नकली स्टॉंप बेचें.

पढ़ें-सिवान में 1 करोड़ के जाली स्टाम्प के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, यूपी पुलिस ने दबोचा - Fake Stamp Printing Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details