लखनऊ : विश्व विख्यात लखनऊ के समाजसेवी एवं विश्व में फूडमैन के नाम मशहूर विशाल सिंह ने एक बार फिर लखनऊ समेत भारत का नाम रोशन किया है. हंगर फ्री वर्ल्ड मिशन के तत्वावधान में गुरुवार को थाईलैंड के कोराथई में स्थित हैप्पी हैंड ग्लोव्स कोऑपरेटिव लिमिटेड कंपनी ने विशाल सिंह को सम्मानित किया. थाईलैंड के कोराथई में विशाल सिंह के नेतृत्व में हंगर फ्री वर्ल्ड मिशन की बैठक आयोजित हुई. बैठक में थाईलैंड के राजा द्विवेदी (प्रबंध निदेशक, हैप्पी हैंड्स ग्लव्स कंपनी लिमिटेड) एवं थाईलैंड कोआर्डिनेट राजा मिश्रा, वरुण सिंह (सदस्य) सहित कई देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
फूडमैन विशाल सिंह ने कहा कि मिशन में सोशल पार्टिसिपेशन मुख्य उद्देश्य है. हंगर फ्री वर्ल्ड मिशन का मतलब केवल पेट भरना ही नहीं, बल्कि जरूरी आवश्यकताओं को पूरा करना भी है. किसी वस्तु या अवश्यकता को लेकर जो लोग साक्ष्य नहीं हैं. उनकी मानवीय रूप में मदद की जाए. खासकर अस्पतालों में आने वाले असाध्य रोगों से जूझ रहे मरीजों के परिजनों को फूड, आश्रय (शेल्टर होम) की जरूरत होती है, वैसे ही मनुष्य के जीवन के लिए शिक्षा, रोजगार, वृद्धजनों की सेवा भी आवश्यक है. इसे लेकर 16 वर्षों से विजय श्री फाउंडेशन निरंतर नि:शुल्क सेवा प्रदान कर हजारों, लाखों को लाभांवित कर रहा है. हंगर फ्री वर्ल्ड मिशन के लिए आज एक साथ मंच पर बैठकर इसे विश्व व्यापी बड़े आर्गेनाइजेशन के रूप में मान्यता दिलानी है जैसे WHO, WWF, Redcross, आदि संगठन सामाजिक हेतु कम कर रहे हैं वैसे हीहंगर फ्री वर्ल्ड मिशन का गठन किया गया है.
फूडमैन विशाल सिंह हंगर फ्री वर्ल्ड के चेयरमैन नियुक्त :बैठक में कई देशों के प्रतिष्ठित प्रतिनिधियों ने समाजसेवी विशाल सिंह को चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया है. इस सोशल पार्टिसिपेशन के उद्देश्य से हंगर फ्री वर्ल्ड मिशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि समय समय पर अलग-अलग देशों में निरंतर इसकी मीटिंग की जाएगी. जिससे हंगर फ्री वर्ल्ड मिशन की मुहिम को आगे बढ़या जा सके. आपको बताते चलें कि बिजनेस टाइकून अभिषेक वर्मा ने इस मानवीय सेवा मिशन को अपना समर्थन प्रदान किया है. सेवा परम धर्म विचार को पूरे विश्व में आगे बढ़ाने हेतु संकल्प लिया है. पूर्व में विशाल सिंह ने अभिषेक वर्मा की तारीफ करते हो कहा कि समाज में जब ऐसे मानवीय सेवा के प्रेरणा स्रोत है तभी हम जैसे लोग कुछ सार्थक प्रयास कर पा रहे हैं.
17 वर्षों से मानवीय सेवा कार्यों को कर रहे विशाल :फूडमैन विशाल सिंह इंडिया में निरंतर 17 वर्षों से मानवीय सेवा कार्यों को करते आ रहे हैं. विजयश्री फाउंडेशन के द्वारा राजधानी लखनऊ के अस्पतालों में निशुल्क खाना, शेल्टर होम, बच्चों की शिक्षा के लिए फ्री फीस, ड्रेस किताबें, कंप्यूटर, स्मार्ट क्लास रूम के साथ वृद्ध आश्रम को निशुल्क संचालित कर रहे हैं. जबकि समाज में अपराध, भ्रष्टाचार को उजागर करने, दबे कुचले लोगों की आवाज को बुलंद करने के लिए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में भी स्थान रखते हैं. फूडमैन विशाल सिंह सेवा पथ मीडिया चेयरमैन और सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था विजयश्री फाउंडेशन के प्रबंधक हैं.