उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रमेश बिधूड़ी के बयान पर कांग्रेस की महिला नेता की लताड़, कहा-माफी मांगे भाजपा - FORMER MP RAMESH BIDHURI

पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने सांसद प्रियंका गांधी को लेकर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी.

कांग्रेस नेता. आराधना मिश्रा "मोना".
कांग्रेस नेता. आराधना मिश्रा "मोना". (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2025, 8:25 AM IST

लखनऊ :भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी विधानसभा सीट से पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है. रमेश बिधूड़ी रविवार को अपनी विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया जिससे सर्दी में भी माहौल गर्म हो गया. राजनीतिक गलियारों में उनके बयान को लेकर विभिन्न तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कांग्रेस पार्टी तो पूरी तरह से रमेश बिधूड़ी पर हमलावर हो गई है.




दरअसल, कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने अपने बयान में कहा कि चुनाव जीतने के बाद कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों की तरह बनवा दूंगा. उन्होंने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी की सरकार की तरफ से बनवाई गई सड़कों की तुलना भी की.

कांग्रेस की नेता विधान मंडल दल आराधना मिश्रा "मोना" ने कहा कि प्रियंका गांधी के खिलाफ बिधूड़ी का दिया हुआ बयान उनकी घटिया सोच और विक्षिप्त मानसिकता का प्रमाण है. उन्होंने कहा कि आरएसएस बीजेपी की महिला विरोधी संकीर्ण विचारधारा का यह प्रमाण है. कहां है मोदी जी जो नारी सम्मान की खोखली बातें करते हैं? कहां है भाजपा की महिला ब्रिगेड? क्यों चुप है. इस अक्षम्य अपराध के लिए आपको माफी मांगनी चाहिए. प्रियंका गांधी इस देश की संसद की सदस्य हैं. प्रियंका गांधी उस परिवार की बेटी हैं. जिसने इस देश के लिए बलिदान दिए हैं. जान दी है, त्याग किए हैं. प्रियंका गांधी वह आवाज है जिसने हमेशा नारी सम्मान के लिए संघर्ष किया है. शर्म आनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details