लखनऊ : गोमती नगर स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (JPNIC) को लेकर सियासी हलचल एक बार फिर तेज हो गई है. विधानसभा में बजट सत्र के दौरान लखनऊ मध्य के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने सवाल उठाया कि आखिर जेपीएनआईसी कब खुलेगा और इसके लिए सरकार क्या कदम उठा रही है? इस पर सरकार की ओर से जवाब दिया गया कि 'काम पूरा होने के बाद ही सेंटर खोला जाएगा'.
विधायक रविदास मेहरोत्रा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने पिछले आठ वर्षों में जेपीएनआईसी को शुरू करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि जब भी इस मुद्दे पर सरकार से सवाल किया गया तो जवाब मिला कि 'बजट की कमी के कारण काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है'.
मूर्ति बनवाकर किया था माल्यार्पण :बता दें कि जेपीएनआईसी को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष कई बार भाजपा सरकार पर निशाना साध चुके हैं. 11 अक्टूबर 2024 को जय प्रकाश नारायण की जयंती पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जेपीएनआईसी पहुंचे थे, लेकिन वहां भारी पुलिस बल तैनात था और गेट पर बैरिकेडिंग कर दी गई थी, जिसके चलते वे जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण नहीं कर सके. इसके विरोध में अखिलेश यादव ने अपने आवास के बाहर जय प्रकाश नारायण की मूर्ति बनवाकर वहां माल्यार्पण किया था.