लखनऊ : डॉ. भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में विभिन्न विभागों की पीएचडी सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. विश्वविद्यालय की तरफ नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर निर्धारित की गई है. लेट फीस के साथ 3 जनवरी तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. विश्वविद्यालय में करीब 2 साल के बाद पीएचडी की प्रवेश प्रक्रिया आयोजित की जा रही है.
31 विषयों में कुल 495 सीटों पर होगा प्रवेश प्रक्रिया : विश्वविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. रचना गंगवार ने बताया कि विश्वविद्यालय की तरफ से विभिन्न विभागों के 31 विषयों में कुल 495 सीटों पर पीएचडी के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसमें से 460 सीटें बीबीएयू के लखनऊ कैंपस की और 35 सीटें विश्वविद्यालय के अमेठी कैंपस की है. आवेदन फॉर्म भरने के लिए छात्र बीबीएयू की आधिकारिक वेबसाइट www.bbau.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के छात्रों को ₹400 फीस जमा करना होगा. एससी एसटी कैटेगरी के छात्रों के लिए आवेदन शुल्क ₹200 निर्धारित किए गए हैं. 20 दिसंबर को आवेदन करने की लास्ट डेट समाप्त होने के बाद 3 जनवरी तक छात्र ₹1000 लेट फीस के साथ आवेदन कर सकते हैं.
विभिन्न विभागों में कितनी सीटें | विषय | ||||
सीटें | विषय | सीटें | |||
33 29 27 27 22 21 20 20 19 16 15 14 14 14 14 | कंप्यूटर साइंस इंवायरमेंटल साइंस मैनेजमेंट एजुकेशन केमिस्ट्री आईटी मैथ हॉर्टिकल्चर पॉलीटिकल साइंस एनवायरमेंटल माइक्रोबायोलॉजी ह्यूमन डेवलपमेंट एंड फैमिली स्टडीज योग इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक सिविल | 14 12 12 12 12 11 11 10 9 9 9 8 8 7 7 4 | हिंदी फिजिक्स ह्यूमन राइट लॉ इकोनॉमिक्स फार्मा लाइब्रेरी साइंस स्टेट्स जूलॉजी हिस्ट्री जर्नलिज्म बाॅयोटेक्नोलॉजी जूलॉजी मैकेनिकल सोशियोलॉजी संस्कृत पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन |
यूजीसी नेट क्वालीफाई छात्र ही कर सकेंगे एडमिशन के लिए आवेदन