हिसार:नारनौंद के मोठ गांव में प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. दोनों की लाशें मोठ गांव में खेत में मिली. दोनों ने एक दूसरे के गले लगाया हुआ था. रिश्ते में दोनों जीजा-साली बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मौके पर कुछ जहरीली शीशी बरामद की है. दोनों जींद के रहने वाले थे. नारनौंद पुलिस ने निरीक्षण करके छानबीन शुरु कर दी है. मृतक युवक की पहचान प्रवेश के रूप में हुई है. जबकि युवती की पहचान रीना के रूप में हुई है.
हिसार में प्रेमी जोड़े ने की हत्या: प्रवेश सफीदों का रहने वाला था. लड़की रीना नगूरा जींद की रहने वाली थी. दोनों अनुसूचित जन जाति से संबंध रखते हैं. मृतक युवक लड़की की रिश्तेदारी में दूर का रिश्तेदार लगता है. वो चार महीने पहले हत्या के केस में जमानत पर बाहर आया था. फिलहाल दोनों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया है.
रिश्ते में जीजा-साली थे दोनों: किसानों ने नारनौंद के मोठ गांव में खेत में दोनों के शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा. दोनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. दोनों ही विवाहित थे. परिजनों के मुताबिक प्रवेश और रीना गुरुवार रात को घर से निकले थे. परिजन उनकी तलाश कर रहे थे.