हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हिसार में जीजा-साली ने की आत्महत्या, एक दूसरे से लिपटे मिले शव - LOVING COUPLE SUICIDE IN NARNAUND

Loving Couple Suicide In Narnaund: नारनौंद के मोठ गांव में प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. दोनों की लाशें मोठ गांव में खेत में मिली.

Loving Couple Suicide In Narnaund
Loving Couple Suicide In Narnaund (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 8, 2025, 7:28 AM IST

Updated : Feb 8, 2025, 9:07 AM IST

हिसार:नारनौंद के मोठ गांव में प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली. दोनों की लाशें मोठ गांव में खेत में मिली. दोनों ने एक दूसरे के गले लगाया हुआ था. रिश्ते में दोनों जीजा-साली बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मौके पर कुछ जहरीली शीशी बरामद की है. दोनों जींद के रहने वाले थे. नारनौंद पुलिस ने निरीक्षण करके छानबीन शुरु कर दी है. मृतक युवक की पहचान प्रवेश के रूप में हुई है. जबकि युवती की पहचान रीना के रूप में हुई है.

हिसार में प्रेमी जोड़े ने की हत्या: प्रवेश सफीदों का रहने वाला था. लड़की रीना नगूरा जींद की रहने वाली थी. दोनों अनुसूचित जन जाति से संबंध रखते हैं. मृतक युवक लड़की की रिश्तेदारी में दूर का रिश्तेदार लगता है. वो चार महीने पहले हत्या के केस में जमानत पर बाहर आया था. फिलहाल दोनों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए हांसी के सामान्य अस्पताल में पहुंचाया है.

रिश्ते में जीजा-साली थे दोनों: किसानों ने नारनौंद के मोठ गांव में खेत में दोनों के शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा. दोनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. दोनों ही विवाहित थे. परिजनों के मुताबिक प्रवेश और रीना गुरुवार रात को घर से निकले थे. परिजन उनकी तलाश कर रहे थे.

दोनों के पास से जहर की शीशी मिली: रीना जींद के कॉलेज से MA पढ़ाई कर चुकी है. उसकी माता की मौत पंद्रह साल पहले हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि दोनों आपस में विवाह करना चाहते थे, लेकिन परिवार के लोग नाराज थे. शवों के पास एक बैग मिला, जिसमें उनके डॉक्यूमेंट और जहरीली दवा की शीशी मिली है.

ये भी पढ़ें- गजब दादागिरी है भाई... नारनौल में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम के साथ मारपीट, महिला पुलिसकर्मियों के खींचे बाल, वाहन जलाने का प्रयास - ELECTRICITY THEFT IN NARNAUL

ये भी पढ़ें- हरियाणा में मां की हत्यारिन बेटी तोशाम से गिरफ्तार, पूछताछ में किया वारदात का खुलासा - MOTHER MURDERED IN CHARKHI DADRI

Last Updated : Feb 8, 2025, 9:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details