नई दिल्ली:शाहदरा जिला के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कौशिक पूरी इलाके में एक युवक ने अपने दोस्त की पत्नी से हुए एकतरफा प्यार में पागल होकर अपने दोस्त की हत्या कर दर दी. लेकिन पुलिस ने जल्द ही हत्या में शामिल दो आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बृजेश और फहीम के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि रविवार रात तकरीबन 11:42 पर बृजेश नाम के शख्स ने कौशिक पूरी गली नंबर 7 के एक के धागे के गोदाम में एक युवक के बेहोशी की हालत में पड़े होने कि सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. जहा एक युवक का शव खून से लथपथ मिला. उसकी गला रेत कर हत्या की गई थी. जांच की गई तो मृतक की पहचान सतेंद्र के तौर पर हुई. वह मूल रूप से बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला था.
यह भी पढ़ें-नोएडा: मॉल के पास नाले में मिला व्यक्ति का शव, पहचान करने में जुटी पुलिस
सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि जिस गोदाम में उसका शव मिला वहां वह धागे का कारोबार करता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया. कॉलर बृजेश से पूछताछ की गई तो वह टूट गया उसने बताया कि वह सतेंद्र का दोस्त है. उसने ही अपने दो साथी के साथ मिलकर सत्येंद्र की हत्या की है. हत्या से पहले उसने उसे शराब पिलाई और शराब के नशे में उसकी गला कर हत्या कर दी.
हत्या के बाद उसे आत्मग्लानि महसूस हुआ. जिसकी वजह से उसने पुलिस को घटना की सूचना दी. बृजेश ने बताया कि उसे सत्येंद्र की पत्नी से एक तरफा प्यार हो गया था. वह उससे शादी करना चाहता था. इसके लिए उसने सतेंद्र को बीच से हटाने के लिए अपने दो साथी के साथ मिलकर सत्येंद्र को मारने की साजिश रची और साजिश को अंजाम दिया. तीसरा आरोपी अभी भी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है .
यह भी पढ़ें-दिल्ली में मर्डरः युवक को गला रेतकर उतारा मौत के घाट, गोदाम में मिला शव