पलामूः चलती ट्रेन में एक युवक को युवती से प्यार हो गया. ट्रेन में प्यार होने के बाद युवक और युवती अपने-अपने घर चले गए, लेकिन कुछ दिनों के बाद युवक को खोजते हुए युवती पलामू पहुंच गई. डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर दोनों को देखने के बाद पुलिस को संदेह हुआ. इसके बाद पुलिस दोनों को थाना ले आई है. पूछताछ में प्रेम प्रसंग का खुलासा हुआ है.
युवक और युवती के बीच ट्रेन में हुआ था प्यार
दरअसल, पलामू के लेस्लीगंज का रहने वाला मनीष नामक युवक 12 फरवरी को गुजरात से डाल्टनगंज आ रहा था. कुछ देर बाद इस ट्रेन में बिहार के सासाराम की रहने वाली एक लड़की सवार हुई. मनीष और युवती के बीच ट्रेन में बातचीत हुई और कुछ घंटे में दोनों के बीच प्यार हो गया. फिर दोनों ने कई घंटे तक साथ में सफर किया और एक साथ जीवन बिताने का फैसला किया.
युवती प्रेमी से मिलने पहुंच गई डाल्टनगंज
बाद में मनीष वापस अपने घर चला गया, जबकि युवती भी बिहार स्थित अपने घर चली गई. दोनों के बीच कई दिनों से फोन पर बातचीत हो रही थी. इसी बीच दो दिन पहले युवती मनीष से मिलने के लिए डाल्टनगंज पहुंच गई.
दो दिनों से युवक और युवती डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन के आसपास रह रहे थे