रांची: नशे के सौदागरों के खिलाफ रांची पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है. सुखदेव नगर इलाके से रांची पुलिस ने तीन ब्राउन शुगर तस्करों को गिरफ्तार किया है. तीनों तस्कर बिहार के सासाराम से ब्राउन शुगर लाकर रांची में बेचा करते थे.
सासाराम की भाभी जी है सरगना
राजधानी में ड्रग्स का कारोबार करने वाले तस्कर बिहार के सासाराम से ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थ तस्करी करके रांची में लाते हैं. बिहार के सासाराम की रहने वाली एक महिला जिसे तस्कर भाभी जी के नाम से जानते हैं, वह ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थों की सप्लाई करती है. पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब रांची के कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के द्वारा सुखदेव नगर इलाके से 12 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन ड्रग्स पैडलर को गिरफ्तार किया गया.
रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के बाद मैदान के पास कुछ ड्रग्स पैडलर ब्राउन शुगर बेच रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद एक टीम गठित नशे के तस्करों को दबोचने के लिए पुलिस की टीम भेजी गई. बड़ा मैदान से तीन ड्रग्स पैडलर ब्राउन शुगर बेचते हुए रंगे हाथ धरे गए. गिरफ्तार नशे के तस्करों में कन्हैया कुमार, हिमांशु ठाकुर और राकेश कुमार शामिल हैं.
ब्राउन शुगर भी बरामद
तीनों ड्रग्स पैडलर्स को गिरफ्तार करने के बाद जब उनकी तलाशी ली गई तो गिरफ्तार कन्हैया के पास से 10.46 ग्राम, हिमांशु ठाकुर के पास से सात पुड़िया और राकेश कुमार के पास से छह पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि रांची में ब्राउन शुगर का मुख्य सरगना कन्हैया कुमार ही है. कन्हैया कुमार रांची के कई इलाकों में ब्राउन शुगर की सप्लाई किया करता था.
भाभी जी को गिरफ्तार करेगी पुलिस
गिरफ्तार ब्राउन शुगर के सप्लायर कन्हैया कुमार ने पुलिस को बताया है कि वे लोग सासाराम की एक महिला जिसे सभी भाभी जी नाम से संबोधन करते हैं. उसी से वह ब्राउन शुगर खरीदने हैं और रांची में लाकर उसकी सप्लाई करते हैं. रांची पुलिस की एक टीम बिहार पुलिस के संपर्क में है ताकि भाभी जी को भी गिरफ्तार किया जा सके.
कन्हैया ने किया तौबा
ब्राउन शुगर के तस्कर कन्हैया को जब रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लाया तब वह हाथ जोड़कर पुलिस से मिन्नत करने लगा कि आगे कभी वह ब्राउन शुगर के कारोबार में नहीं जाएगा. उसने ब्राउन शुगर बेचने वाले दूसरे तस्करों से भी अपील की है कि वे लोग इस धंधे को छोड़ दे.
ये भी पढ़ें:
नशे के सौदागरों के खिलाफ चतरा पुलिस को मिली सफलता, ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
गोड्डा पुलिस ने तीन नशे के सौदागर को दबोचा, ब्राउन सुगर समेत कई अन्य सामान बरामद