झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छह घंटे लगी रही आग, करोड़ों का नुकसान, कपड़ा कारोबारी के गोदाम समेत कई कार्यालय जले - Massive fire in Palamu - MASSIVE FIRE IN PALAMU

Fire in Rajdhani Building in Palamu. पलामू के राजधानी बिल्डिंग में सोमवार दोपहर आग लग गई. इस बिल्डिंग में कपड़े के गोदाम के साथ-साथ कई अन्य कार्यालय हैं. आग पर काबू पाने में छह घंटे लग गए. वहीं इससे करोड़ों का नुकसान भी हुआ है.

Fire in Rajdhani Building in Palamu
Fire in Rajdhani Building in Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 22, 2024, 10:22 PM IST

पलामू के राजधानी बिल्डिंग में भीषण आग

पलामू: पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में आग लगने से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. करीब छह घंटे तक आग लग रही और इस आगजनी की घटना में कपड़ा कारोबारी का गोदाम, एक इंश्योरेंस कंपनी का कार्यालय और कम्प्यूटर दुकान जलकर राख हो गए. जबकि इस आगजनी की घटना में एक मीडिया संस्थान के कार्यालय समेत कई अन्य दुकान प्रभावित हुई हैं.

दरअसल, मेदिनीनगर के बाजार में स्थित राजधानी बिल्डिंग में दोपहर दो बजे के बाद अचानक आग लग गई थी. जिस जगह पर आग लगी थी उस जगह पर कंप्यूटर के साथ-साथ कपड़ा कारोबारी का गोदाम था. आगजनी की घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने खुद से आग पर काबू पाना चाहा और अग्निशमन विभाग को जानकारी दी थी.

अग्निशमन विभाग घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची और आग पर काबू का पाने का प्रयास किया. आग पर काबू पाने में करीब छह घंटे का वक्त लग गया और दमकल की तीन गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ. समाचार लिखे जाने तक पूरी तरह से आग नहीं बुझी थी. प्रत्यक्षदर्शी स्नेह रंजन श्रीवास्तव ने बताया कि वह कार्यालय में थे अचानक देखा कि आग लग गई है, वे दौड़कर नीचे उतरे और अन्य लोगों को जानकारी दी. टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अग्निशमन विभाग के माध्यम से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

करोड़ों का नुकशान, बचे हुए सामान को बाहर निकालने के लिए लोगों ने तैयार किया था चेन

इस आगजनी की घटना में कपड़ा के कारोबारी को करोड़ों का नुकसान हुआ है. व्यवसायी स्कूल ड्रेस का कारोबार करते है. राजधानी बिल्डिंग में उनका गोदाम है. गोदाम के अगल-बगल अन्य कपड़ा कारोबारी का भी प्रतिष्ठान मौजूद है उन्हें भी नुकसान हुआ है. आग पर कुछ काबू होने पर लोगों ने एक चेन तैयार किया था, चेन के माध्यम से बचे हुए सामग्री को दुकान से बाहर निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details