दुमका: जरमुंडी थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन्होंने 1 जनवरी 2025 को राजस्थान के न्यायाधीश का पूजा करने के दौरान मोबाइल चोरी की थी. जिसकी शिकायत पर दुमका पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.
जरमुंडी थाना के पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने बताया कि 1 जनवरी 2025 को बासुकीनाथ धाम मंदिर में भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर चोरों ने राजस्थान से आए जयपुर हाई कोर्ट के जस्टिस के मोबाइल सहित अन्य कई श्रद्धालुओं का मोबाइल चोरी की थी. इस संबंध में जरमुंडी थाना में मोबाइल चोरी से संबंधित मामला दर्ज किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर अनुसंधान एवं कार्रवाई के लिए छापेमारी टीम का गठन किया गया.
विभिन्न टेक्निकल स्रोतों से साहिबगंज जिला के तीन पहाड़ के मोबाइल चोर गैंग की संलिप्तता का पता चला और तीन पहाड़ के बाबूपुर गांव से दो अपराधियों को गिरफ्त में लिया गया. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर बिहार, पश्चिम बंगाल एवं बंगलादेश बॉर्डर से अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों को दुमका न्यायालय में उपस्थापित करते हुए जेल भेज दिया गया.
जरमुंडी थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. सभी का साहिबगंज के तीन पहाड़ से संबंध रहा है और देवघर एवं बासुकीनाथ मंदिर सहित भीड़-भाड़ वाले इलाकों में लोगों का मोबाइल गायब करने का काम करते थे. अपराधी चोरी की मोबाइल साहिबगंज के तीन पहाड़ भेजा करते थे और वहां से विभिन्न राज्यों एवं बांग्लादेश में बेचा जाता था.
ये भी पढ़ें- दो माह के अंदर पांच ग्राहक सेवा केंद्रों को लूटने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार, दो अब भी फरार
दुमका में आभूषण व्यवसायी को गोली मारकर तीन लाख की लूट, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती
देवघर के बाद दुमका पहुंचे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, बाबा बासुकीनाथ धाम में की पूजा