उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माघ मेले में बनाई भगवान राम की सबसे बड़ी 3D रंगोली, 321 किलो नेचुरल कलर का इस्तेमाल - Magh Mela

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने प्रभु श्री राम की मनमोहक (3D rangoli of Lord Ram) रंगोली बनाई है. इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में इस चित्र का नाम दर्ज कराने के लिए इसका आवेदन किया गया था. दावा किया है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी राम भगवान की 3डी रंगोली है.

fsd
fsd

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 23, 2024, 7:53 AM IST

माघ मेले में बनाई गई भगवान राम की सबसे बड़ी 3D रंगोली

प्रयागराज :संगम नगरी में चल रहे माघ मेले में सबसे बड़ी 3डी रंगोली बनाकर भगवान श्री राम का अभिवादन किया गया. एबीवीपी के छात्रों ने प्रभु श्री राम की मनमोहक रंगोली बनाने के साथ ही दावा किया है कि ये दुनिया की सबसे बड़ी राम भगवान राम की 3डी रंगोली है. इसकी साइज 30x50 फीट है. माघ मेला के परेड मैदान में बने विश्व हिंदू परिषद के शिविर में तीन दिनों तक मेहनत करके 24 छात्र-छात्राओं ने इस विशाल रंगोली को बनाया है.

विश्व हिन्दू परिषद का लगा शिविर :संगम नगरी प्रयागराज में इन दिनों माघ मेला चल रहा है. मेला क्षेत्र में विश्व हिन्दू परिषद का शिविर लगा हुआ है. यहां पर इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के फाइन आर्ट्स के 24 छात्र-छात्राओं की टीम ने तीन दिनों तक मेहनत करके 30x50 फीट की 3डी रंगोली बनाई है. इस रंगोली में भगवान श्री राम के साथ ही राम मंदिर का आकार भी बनाया गया है. धनुष पर बाण चढ़ाए हुए भगवान राम की 3डी रंगोली बेहद आकर्षक है. इस रंगोली चित्र के बनाए जाने के साथ ही इस उपलब्धि को दर्ज कराने के लिए छात्रों ने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में आवेदन किया. 3डी रंगोली चित्र बनने के बाद उसके फोटो वीडियो को इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम को भेज दिया गया है. जहां से जांच पड़ताल के बाद इस रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा.

321 किलो नेचुरल कलर से बनाई गई 3D रंगोली :माघ मेला में विहिप के शिविर में श्रीराम और राम मंदिर 3D रंगोली को बनाने में 321 किलो प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल किया गया है. 50 फीट×30 फीट के नाप की इस रंगोली को बनाने में विभिन्न रंगों का इस्तेमाल किया गया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मीडिया संयोजक अभिनव मिश्र ने बताया कि यह 3D रंगोली की श्रेणी में यह रंगोली दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली है. एबीवीपी की तरफ से यह दावा भी किया गया है कि श्री राम और अयोध्या मंदिर पर बनी यह 3D रंगोली दुनिया में अब तक कि इस कैटेगरी में बनाई गई सबसे बड़ी रंगोली है. जिसे इसी हफ्ते के अंदर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज भी किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें :रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन संभल में किसी के घर जन्मे "राम" तो कहीं "जानकी"

ABOUT THE AUTHOR

...view details