राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पिस्तौल के नोक पर घर लौट रहे ज्वेलर्स से लूट, लाखों के जेवर और कैश लेकर फरार

जयपुर के जोबनेर क्षेत्र में दुकान से घर लौट रहे ज्वेलर्स से पिस्तौल के दम पर लाखों रुपए की लूट को अंजाम दिया गया.

ज्वेलर्स से लूट
ज्वेलर्स से लूट (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 14, 2024, 10:39 AM IST

जयपुर:जिले के जोबनेर थाना क्षेत्र में रविवार रात को एक ज्वेलर्स के साथ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पिस्तौल दिखाकर दुकानदार पवन कुमावत से नकाबपोश बदमाश 3 लाख रुपए और 40 लाख रुपए के जेवरात और मोबाइल लेकर फरार हो गए. पीड़ित की सूचना पर जोबनेर थाना पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चला. देर रात को पीड़ित पवन कुमावत के परिजन ने पुलिस थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज करवाया.

जोबनेर थानाधिकारी सुरेश सिंह ने बताया कि पीड़ित के चाचा ने मामला दर्ज करवाया कि जोबनेर थाना क्षेत्र के हिंगोनिया में ज्वेलर्स पवन कुमावत रात को दुकान बंद कर घर लौट रहा था. इसी दौरान बाइक सवार चार बदमाश आए और हथियार की नोक पर बैग में रखे 3 लाख रुपए और 40 लाख रुपए के जेवरात और मोबाइल लेकर फरार हो गए. पुलिस ने देर रात तक क्षेत्र में नाकाबंदी कराई, लेकिन बदमाशों का सोमवार सुबह तक कोई पता नहीं लगा. वहीं, क्षेत्र में बढ़ती वारदातों को लेकर लोगों में रोष भी व्याप्त है.

पढ़ें.महिला के गले से दिनदहाड़े चेन लूट ले गए दो बदमाश, मामला दर्ज

बदमाशों ने की वारदात से पहले रेकी :उन्होंने बताया कि बदमाशों ने पवन कुमावत की रेकी की. तीन बदमाश बीच रास्ते में थे और एक बदमाश पवन कुमावत की पीछा कर रहा था. बीच रास्ते में चारों बदमाशों ने पिस्तौल के दम पर घटना को अंजाम दिया. पीड़ित के चाचा ने बताया कि दुकान से घर महज 500 मीटर की दूरी पर ही था, जहां बदमाशों ने बीच रास्ते में घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details