बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना ज्वेलरी शोरूम में लूट, 2 मिनट में तीन लाख के जेवर और कैश लेकर अपराधी फरार

पटना स्थित तनीरा ज्वेलरी शोरूम में लूट की घटना को अंजाम दिया गया. बाइक सवार 4 अपराधियों कर्मियों को बंधकर लूटपाट की.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 10, 2024, 7:16 AM IST

Updated : Nov 10, 2024, 7:27 AM IST

पटनाःबिहार के पटना में लूट का मामला सामने आया है. शहर का व्यस्तम इलाके में ज्वेलरी शोरूम में लूट हुई है. बिहार डीजीपी आवास से महज 300 मीटर पर इस घटना को अंजाम दिया गया. घटना कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित तनीरा ज्वेलरी शोरूम की है. पुलिस के मुताबिक बाइक पर पहुंचे चार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है.

तीन लाख से ज्यादा की लूटः घटना की सूचना मिलते हैं पूर्वी एसपी शुभांक मिश्रा समेत कंकड़बाग थाने की पुलिस मामले की जांच में जुटी है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है. एसपी ने दावा किया है कि जल्दी मामले का खुलासा कर दिया जाएगा. पुलिस के मुताबिक लगभग 3 लाख के गहने और 50 हजार कैश लेकर अपराधी फरार हो गए.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

एसपी ने की पुष्टिः पटना सिटी एसपी ने बताया कि कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित कॉलोनी मोर के समीप ज्वेलरी दुकान में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. चार की संख्या में अपराधी हथियार के साथ ज्वेलरी शोरूम में ग्राहक बनकर घुसे थे. 1 मिनट 40 सेकंड तक शोरूम में लूटपाट को अंजाम दिया. लगभग 3 लाख के गहने और 50 हजार कैश लेकर फरार हो गए हैं.

"सभी लुटेरे अपने फेस पर नकाब पहने हुए थे. जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस टीम सभी क्षेत्र में छापेमारी कर रही है. तमाम सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है. जिस रास्ते से अपराधी भागे हैं उसे चिह्नित कर लिया गया है."-शुभांक मिश्रा, एसपी, पटना पूर्वी

बिहार में बढ़ रही लूट की घटनाः बता दें किलूट की घटना नयी नहीं है. हाल में कोतवाली थाना क्षेत्र के डाक बंगला चौराहे पर अपराधियों के द्वारा दिल्ली से आए सोना व्यवसाय को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. पटना के बाकरगंज में चांदी व्यवसाय अवधेश अग्रवाल को अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया था. पूर्णिया में भी तनिक शोरूम से लगभग 3 करोड़ 70 लाख की डायमंड की लूट हुई थी.

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : Nov 10, 2024, 7:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details