मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के पास सिमरोल में लूटने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार, गर्लफ्रेंड पर खर्च करते थे लूट की राशि - loot in Simrol near Indore - LOOT IN SIMROL NEAR INDORE

इंदौर के पास सिमरोल के पास वाहन चालक को बंधक बनाकर लूटने वाले 3 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये बदमाश लूट की राशि घूमने-फिरने व गर्लफ्रेंड पर खर्च करते थे.

loot in Simrol near Indore criminals arrested
इंदौर के पास सिमरोल में लूटने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 1, 2024, 4:20 PM IST

इंदौर।महू के सिमरोल थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात तीन युवकों ने कार ड्राइवर को बंधक बनाकर लूटपाट की. ये बदमाश कार ड्राइवर को बांधकर जंगल में फेंक गए. उसका वाहन, मोबाइल और नगदी लूटकर बदमाश फरार हो गए. सिमरोल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने वारदात के कुछ घंटे बाद ही 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.

ओंकारेश्वर जाने के लिए बुक की गाड़ी

सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार भाभर के अनुसार घटना शुक्रवार देर शाम की है. ओंकारेश्वर जा रहे युवकों ने किराए पर टैक्सी की थी. सिमरोल थाना क्षेत्र के चोरल घाट में युवकों ने ड्राइवर को बंधक बनाया और लूट लिया. ये बदमाश मोबाइल फोन और ₹8 हजार नगदी लूटकर फरार हो गए. साथ ही बांधकर जंगल में छोड़ गए. एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी एसडीओपी उमाकांत चौधरी, थाना प्रभारी अमित कुमार भाबर के निर्देशन में उप निरीक्षक रवि शंकर पारीक और टीम को मामले की जांच में लगाया गया.

सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की शिनाख्त

अलग-अलग क्षेत्र के कई सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की शिनाख्त की गई और कुछ घंटे में घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी संदीप, सुमित ओर कृष्णा निवासी इंदौर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से लूट का माल भी बरामद कर लिया गया है. तीनों आरोपी खाने-पीने तथा महंगे कपडे पहनने के साथ ही अपनी गर्ल फ्रेंड को खुश रखने के लिए लूट की राशि खर्च करते थे.

ये खबरें भी पढ़ें...

मुरैना की गैंग ने बैंगलोर में लूट की घटना को दिया अंजाम, ग्वालियर से आरोपी गिरफ्तार

50 लाख की लूट करने वाले मुख्य आरोपी ने की आत्महत्या, परिजनों ने किया अंतिम संस्कार

लूटे गए वाहन को बेचने की साजिश रची

पुलिस का कहना है कि तीनों बदमाशों की परिवार की आर्थिक स्थिती ठीक नहीं है. इनकी साजिश थी कि लूटे गए वाहन को बेचकर कहीं बाहर घूमने जाएंगे. फिनिक्स मॉल के पास से फरियादी साहिब अली की गाड़ी बुक कर ओंकारेश्वर जाने का प्लान बनाया. मोरटक्का के आगे रास्ते में फरियादी के मुंह पर कपडा बांधकर तथा हाथ पैर रस्सी से बांधकर व चाकू अड़ाकर लूट की घटना की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details