इंदौर।महू के सिमरोल थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात तीन युवकों ने कार ड्राइवर को बंधक बनाकर लूटपाट की. ये बदमाश कार ड्राइवर को बांधकर जंगल में फेंक गए. उसका वाहन, मोबाइल और नगदी लूटकर बदमाश फरार हो गए. सिमरोल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की. पुलिस ने वारदात के कुछ घंटे बाद ही 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.
ओंकारेश्वर जाने के लिए बुक की गाड़ी
सिमरोल थाना प्रभारी अमित कुमार भाभर के अनुसार घटना शुक्रवार देर शाम की है. ओंकारेश्वर जा रहे युवकों ने किराए पर टैक्सी की थी. सिमरोल थाना क्षेत्र के चोरल घाट में युवकों ने ड्राइवर को बंधक बनाया और लूट लिया. ये बदमाश मोबाइल फोन और ₹8 हजार नगदी लूटकर फरार हो गए. साथ ही बांधकर जंगल में छोड़ गए. एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी एसडीओपी उमाकांत चौधरी, थाना प्रभारी अमित कुमार भाबर के निर्देशन में उप निरीक्षक रवि शंकर पारीक और टीम को मामले की जांच में लगाया गया.
सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की शिनाख्त
अलग-अलग क्षेत्र के कई सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की शिनाख्त की गई और कुछ घंटे में घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के अनुसार लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी संदीप, सुमित ओर कृष्णा निवासी इंदौर को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से लूट का माल भी बरामद कर लिया गया है. तीनों आरोपी खाने-पीने तथा महंगे कपडे पहनने के साथ ही अपनी गर्ल फ्रेंड को खुश रखने के लिए लूट की राशि खर्च करते थे.