बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में ये क्या हो रहा है, दिनदहाड़े बीच रोड पर बस रोका, लूटपाट का विरोध किया तो दो लोगों को मार दी गोली - Loot In Begusarai - LOOT IN BEGUSARAI

Loot In Bus In Begusarai : अब तो बिहार में बस में भी सफर करना है तो सोच कर चलना पड़ेगा. क्योंकि दिनदहाड़े बीच रोड पर बस को रोका जाता है, लूटपाट होती है, विरोध करने पर गोली मार दी जाती है. जी हां कुछ ऐसा ही बेगूसराय में देखने को मिला है. पढ़ें पूरी खबर.

बेगूसराय में चलती बस में लूट
बेगूसराय में चलती बस में लूट (ETV Bharat.)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 12, 2024, 6:40 PM IST

बेगूसराय :बिहार के बेगूसराय में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बस में लूट पाट मचाई है. इस दौरान विरोध करने पर दो यात्रियों को गोली मार दी. जिनका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित सनहा के समीप की है.

बेगूसराय में चलती बस में लूट :बताया जा रहा है कि बस बेगूसराय से खगड़िया की ओर जा रही थी. तभी तीन की संख्या में अपराधी सनहा के समीप जबरन रुकवा कर बस में चढ़ गए. जिसके बाद बस में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति को लूटपाट की नीयत से बस से नीचे जबरन उतारने लगे. बताया जा रहा है कि उस यात्री के पास लाखों रूपये नकद और जेवरात मौजूद थे. चुंकि वो आदमी मजबूत था और अपराधी उसे बस से नीचे नहीं उतार पाए तो सभी अपराधी उसके साथ मारपीट करने लगे.

अस्पताल में भर्ती घायल. (ETV Bharat)

दो यात्रियों को लगी गोली : इसी दौरान गोलीबारी में दो यात्रियों को गोली लग गई. इसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि गोली लगने के बाद अपराधी भाग खड़े हुए. घायलों में खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के रहने वाले बीरेंद्र कुमार और बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहने वाले संजीत कुमार शामिल हैं. दोनों को पैर में गोली लगी है.

''मैं बलिया से साहेबपुर कमाल अपने घर जा रहा था. तभी सनहा के समीप हथियार से लैस अपराधियों ने बस को जबरन रुकवाया और ड्राइवर को नीचे उतार दिया. जिसके बाद सभी अपराधी बस पर सवार हो गए. इस दौरान यात्रा कर रहे एक आदमी को जबरन नीचे उतारने लगे. जब वो आदमी नीचे नहीं उतरा तो सभी अपराधी उसके साथ लूटपाट और मारपीट करने लगे. इसी बीच अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी. जिससे मेरे आलावा एक अन्य यात्री को गोली लगी.''- संजीत कुमार, घायल यात्री

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में गुस्सा :फिलहाल घटना के बाद पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंच चुकी है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं दिनदहाड़े अपराधियों की इस करतूत से लोग पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहें है.

ये भी पढ़ें :-

बेगूसराय के आभूषण दुकान से एक करोड़ की लूट, विरोध किया तो कर्मी को मार दी गोली

ज्वेलरी शॉप के कर्मी से लाखों के जेवरात की लूट, विरोध करने पर बदमाशों ने किया घायल

Begusarai News : दिनदहाड़े हथियार के बल पर बाइक लूट, विरोध करने पर चलाई गोली..बाल-बाल बचा युवक

ABOUT THE AUTHOR

...view details