बेगूसराय :बिहार के बेगूसराय में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े बस में लूट पाट मचाई है. इस दौरान विरोध करने पर दो यात्रियों को गोली मार दी. जिनका इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के एनएच 31 स्थित सनहा के समीप की है.
बेगूसराय में चलती बस में लूट :बताया जा रहा है कि बस बेगूसराय से खगड़िया की ओर जा रही थी. तभी तीन की संख्या में अपराधी सनहा के समीप जबरन रुकवा कर बस में चढ़ गए. जिसके बाद बस में यात्रा कर रहे एक व्यक्ति को लूटपाट की नीयत से बस से नीचे जबरन उतारने लगे. बताया जा रहा है कि उस यात्री के पास लाखों रूपये नकद और जेवरात मौजूद थे. चुंकि वो आदमी मजबूत था और अपराधी उसे बस से नीचे नहीं उतार पाए तो सभी अपराधी उसके साथ मारपीट करने लगे.
दो यात्रियों को लगी गोली : इसी दौरान गोलीबारी में दो यात्रियों को गोली लग गई. इसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि गोली लगने के बाद अपराधी भाग खड़े हुए. घायलों में खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र के रहने वाले बीरेंद्र कुमार और बेगूसराय के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रहने वाले संजीत कुमार शामिल हैं. दोनों को पैर में गोली लगी है.
''मैं बलिया से साहेबपुर कमाल अपने घर जा रहा था. तभी सनहा के समीप हथियार से लैस अपराधियों ने बस को जबरन रुकवाया और ड्राइवर को नीचे उतार दिया. जिसके बाद सभी अपराधी बस पर सवार हो गए. इस दौरान यात्रा कर रहे एक आदमी को जबरन नीचे उतारने लगे. जब वो आदमी नीचे नहीं उतरा तो सभी अपराधी उसके साथ लूटपाट और मारपीट करने लगे. इसी बीच अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली चलानी शुरू कर दी. जिससे मेरे आलावा एक अन्य यात्री को गोली लगी.''- संजीत कुमार, घायल यात्री