धौलपुर. सैंपउ थाना क्षेत्र में दुबेपुरा मोड़ के पास बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों की नोक पर धर्म कांटे की केबिन में बैठे दो लोगों के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है. तीनों बदमाश 3.48 लाख रुपए की राशि को लूटकर मौके से फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी गंभीर सिंह मौके पर पहुंच गए. इलाके में नाकाबंदी भी कराई गई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सकता है.
थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि धर्म कांटा व्यापारी के साथ लूट की घटना हुई है. अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के इलाके में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. आरोपियों की पहचान कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.
पढ़ें. नागौर के थांवला में पेट्रोल पंप में लूट, मारपीट कर 32 हजार रुपए लेकर लुटेरे हुए फरार
ऐसे दिया घटना को अंजाम : धर्म कांटा संचालक और व्यापारी दिनेश शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम के वक्त वह धर्म कांटे पर बैठा हुआ था. इस दौरान उसका एक साथी किसी काम से बाहर चला गया था. धर्म कांटा की केबिन से साथी के बाहर जाते ही एक बाइक पर सवार होकर आए तीन नकाबपोश बदमाश केविन के अंदर घुस आए और उन्होंने व्यापारी से कैश मांगा. कैश न देने पर बदमाशों ने मारपीट करते हुए हवाई फायरिंग कर दी. आरोप है कि तीनों बदमाशों ने सीने पर कट्टा तान दिया, जिसके बाद बदमाश रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए.
नाकाबंदी में भी नहीं लगा सुराग :घटना को लेकर पीड़ित व्यापारी की सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से जानकारी ली. धर्म कांटा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना के बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी भी कराई, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है. लूट की घटना को अंजाम देकर बदमाश धौलपुर की तरफ फरार हुए हैं. दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.