भागीरथ चौधरी का बयान (Video : Etv bharat) अजमेर.लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. शुरुआती रूझानों में भाजपा को बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं अजमेर सीट पर भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने अपनी जीत का दावा किया है. साथ ही राजस्थान में 25 में से सभी 25 सीटें और देश में 400 पार सीटें मिलने का भी दावा किया. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 10 वर्ष के कार्यकाल में किए गए कार्यों को लोग पसंद कर रहे हैं और देश में अबकी बार 400 पार का नारा भी जनता ने ही दिया है. इस बीच चौधरी ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है.
चौधरी ने कहा कि पार्टी के नेता कार्यकर्ता और क्षेत्र की जनता ने उन्हें भरपूर आशीर्वाद दिया है. रिकॉर्ड मतों से भाजपा की जीत अजमेर लोकसभा क्षेत्र में होगी. वहीं, अबकी बार 400 पार का नारा साकार भी होगा. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह देश विकसित और कुशल राष्ट्र बनेगा. मोदी के कार्यों की दुनिया सराहना कर रही है. देश में 25 करोड़ जनता गरीबी रेखा के बाहर हो गई है. उज्ज्वला योजना, जन धन योजना, किसान सम्मान निधि, धारा 370 और 35 ए हटाई गई, नागरिकता संशोधन बिल, तीन तलाक के अभिशाप को मिटाना और राम मंदिर जैसे कई कार्य मोदी सरकार ने किए हैं.
कांग्रेस पर किया प्रहार : भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने विगत गहलोत सरकार पर भी जमकर निशान सादा. चौधरी ने आरोप लगाया कि गहलोत सरकार हर मोर्चे पर विफल रही. केवल सीट बचाने के लिए जनता को लावारिस छोड़ दिया. किसानों से झूठ बोला कि सारा कर्जा माफ कर देंगे. वहीं बेरोजगारों से भी धोखा किया कि उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. जबकि भजनलाल सरकार ने आते ही ईआरसीपी लागू किया. उन्होंने किसान सम्मान निधि को बढ़ाया. डीजल और पेट्रोल पर वेट घटाया. राजस्थान में कांग्रेस ने युवाओं के सपनों को कुचला और उनके भविष्य को बर्बाद करने का काम किया है.
इसे भी पढ़ें :कौन बनेगा अजमेर का 'चौधरी' ? जानिए अजमेर सीट का राजनीतिक अतीत - Loksabha Election Result 2024
बता दें कि अजमेर के माकुपूरा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निकल कॉलेज परिसर में मतगणना जारी है. पहले पोस्टल बैलट की मतगणना हो रही है. अजमेर लोकसभा क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें किशनगढ़, दूदू, पुष्कर, मसूदा, अजमेर उत्तर, अजमेर दक्षिण, नसीराबाद और केकड़ी शामिल हैं. यहां कुल 19 लाख 95 हजार के लगभग मतदाता हैं. इनमें से 11 लाख 40 हजार के लगभग यानी 59.22 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था. राजकीय पॉलिटेक्निकल कॉलेज में 15 कक्षों में 153 टेबल पर मतगणना हो रही है. रिटर्निंग अधिकारी के अलावा पूरा प्रशासनिक अमला मतगणना स्थल पर मौजूद हैं. मतगणना स्थल के भीतर और बाहर पुलिस की कड़ी सुरक्षा है. मतगणना स्थल से 200 मीटर की दूरी तक त्रिस्तरीय पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था है.