लोकतंत्र का महापर्व : 2019 के मुकाबले जयपुर में इस बार कम हुआ मतदान, जानिए कैसा रहा इस बार का चुनाव - Rajasthan Loksabha Election 2024 - RAJASTHAN LOKSABHA ELECTION 2024
जयपुर जिले में दोनों लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं. हालांकि 2019 के मुकाबले इस बार मत प्रतिशत काफी कम रहा. इस चुनावी महापर्व में बूथों पर कई रंग भी देखे गए. इस बीच ईवीएम मशीनों में खराबी की शिकायतें भी आई. इस रिपोर्ट में जानिए कैसा रहा शुक्रवार का लोकतंत्र का महापर्व -
जयपुर. जिले की दो लोकसभा सीट जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण में शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं. इस बार जयपुर के मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई. जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण सीट की बात की जाए तो दोनों ही सीटों पर पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार मतदान कम हुआ है. जयपुर शहर लोकसभा सीट पर 62.87 फीसदी और जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर 56.58 फीसदी वोटिंग हुई. 2019 लोकसभा चुनाव में जयपुर शहर में 68.11 और जयपुर ग्रामीण में 65 फीसदी मतदान हुआ था. हालांकि जयपुर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से फाइनल आंकड़ा जारी नहीं किया गया है.
ईवीएम मशीनों में आई तकनीकी खराबी : जयपुर जिले की जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण सीटों पर ईवीएम मशीनों में तकनीकी खराबी भी आई. जयपुर शहर में 41 मतदान केन्द्रों और जयपुर ग्रामीण में तकरीबन 34 मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनों में तकनीकी खराबी की शिकायतें मिलीं. जिला निर्वाचन विभाग की टीम ने तुरंत मशीनों को रिप्लेस कर दिया. जयपुर शहर में 12 बैलट यूनिट, 8 कंट्रोल यूनिट व 21 वीवीपैट मशीनों में खराबी आई. वहीं जयपुर ग्रामीण में 8 बैलट यूनिट, 9 कंट्रोल यूनिट व 17 वीवीपैट मशीनों में तकनीकी खराबी आई.
जमवारामगढ़ के डांगरवाड़ा में ईवीएम खराब होने के कारण बूथ संख्या 126, 37 और 95 पर करीब 25 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ. जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में सिंवार के बूथ नंबर 200 और 201 पर भी ईवीएम खराब हो गई. ऐसे में दोनों बूथों के बाहर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली.
कई नवाचार, फिर भी कम रहा मतदान प्रतिशत : जयपुर जिला निर्वाचन विभाग की ओर से कई नवाचार किए गए ताकि युवाओं का मतदान की प्रति रुझान बढ़े और वे अधिक से अधिक लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाएं. जिला निर्वाचन विभाग की ओर से वोटक्यू ट्रैकर एप लॉन्च किया गया था, ताकि मतदाताओं को अपने बूथ पर कतार में लगे मोटर की संख्या की जानकारी मिल सके और वह अपनी सुविधा के अनुसार वोट कर सकें. इसके अलावा मतदान बूथों पर सेल्फी प्वाइंट भी लगाए गए थे. जिला निर्वाचन विभाग की ओर से सेल्फी कॉन्टेस्ट भी आयोजित किया गया. इस कॉन्टेस्ट के तहत मतदान के बाद सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया हैंडल के साथ जिला निर्वाचन विभाग को भी टैग करना था. जिस फोटो को सबसे अधिक लाइक मिलेंगे उसे 10 हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा भी की गई थी. इस कॉन्टेस्ट में दूसरा पुरस्कार 5 हजार और तीसरा पुरस्कार 3 हजार रुपए का रखा गया था.
हैप्पी आवर्स में की थी मतदान की अपील :पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने अपील की गई थी. जिला निर्वाचन विभाग ने गर्मी को देखते हुए आम जनता से अपील की थी कि वह सुबह 7 से 10 बजे के हैप्पी आवर्स में अधिक से अधिक मतदान करें ताकि उन्हें गर्मी में बाहर ना निकलना पड़े. जिला निर्वाचन विभाग की इस अपील का असर भी देखने को मिला और अधिकतर मतदान बूथों पर सुबह ही मतदाताओं की कतार देखने को मिली. मतदाताओं को अपना वोट करने के लिए लंबा इंतजार भी करना पड़ा, लेकिन जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती गई वैसे-वैसे पोलिंग बूथ सूनसान दिखने लगे. एक समय ऐसा भी देखने को मिला जब मतदान केंद्र पर एक भी मतदाता नजर नहीं आया. गर्मी को देखते हुए मतदाता शाम को ही मतदान के लिए घर से निकले. इसके अलावा जिला निर्वाचन विभाग की ओर से मतदाताओं को अलग-अलग तरह से जागरूक भी किया गया था.
चुनावी महापर्व में दिखे कई रंग : जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट के आमेर विधानसभा के गांव बिलोंची में तीन पीढ़ियों ने एक साथ वोट डाला. बिलोंची के भाग संख्या 156 पर पूर्व सरपंच पंडित दामोदर प्रसाद दोतोलिया के साथ उनके पुत्र पुत्रवधु, पौत्र पौत्रवधु और पौत्री ने मतदान किया. इसके बाद पूरे परिवार ने सेल्फी पॉइंट पर फोटो भी खिंचवाई. इस दौरान पूरा परिवार लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाने पर काफी खुश नजर आया. इसी तरह जयपुर ग्रामीण सीट पर रजत सिंह दूल्हे की ड्रेस में वोट करने पहुंचे. उन्होंने शाहपुरा विधानसभा में बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में अपने मताधिकार का उपयोग किया. इसके अलावा एक- दो जगहों पर मतदाता शादी के बावजूद मतदान करने पहुंचे.
जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में हजारों नए मतदाताओं ने भी वोट डाला. लोकतंत्र के पर्व में अपने मताधिकार का उपयोग करने पर नए मतदाताओं को प्रमाण पत्र भी दिए गए. बीएलओ की ओर से प्रमाण पत्र प्राप्त कर नए मतदाताओं ने खुशी जाहिर की और सेल्फी प्वाइंट पर फोटो भी खिंचवाई. जयपुर ग्रामीण के गांव बिलोंची के भाग संख्या 156 पर बंजारा बस्ती के महिला पुरुष एक साथ वोट करने पहुंचे. यहा बंजारा बस्ती के 42 महिला पुरुष मतदाताओं ने लोकतंत्र के महोत्सव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोट किया.
लोकतंत्र की रोशनी बनी पूजा :जयपुर ग्रामीण सीट के मनोहरपुर क्षेत्र में पूजा ने एक मिसाल पेश की. पूजा अपनी आंखों से नहीं देख सकती, इसके बावजूद भी वह लोकतंत्र की रोशनी बनी. पूजा ने घूलेश्वर आचार्य संस्कृत महाविद्यालय मनोहरपुर में मतदान किया. इसी तरह जयपुर ग्रामीण क्षेत्र आमेर के शाहपुरा बाग में 80 साल के रामेश्वर बीमार होने के बाद भी वोट डालने पहुंचे. वे लोकतंत्र को स्वस्थ और मजबूत बनाने के लिए वोट डालने बूथ पर आए. उन्होंने कहा कि जब वे बीमार होने के बाद वोट डालने आए हैं तो युवाओं को भी वोट डालना चाहिए.
जयपुर शहर सीट पर विधानसभावार मतदान प्रतिशत : शहर सीट पर हुआ कुल 62.87 फीसदी मतदान -