भोपाल।लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की लोकसभा सीटों पर कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी प्रचार करेंगी. प्रियंका गांधी 2 मई को मुरैना में रोड शो करेंगी. बता दें कि मध्यप्रदेश में पहले चरण में 6 सीटों पर मतदान हो चुका है और दूसरे चरण में 6 सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा है. इस दौरान कांग्रेस के सीनियर लीडर के रूप में जहां राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मध्यप्रदेश में सभाएं की हैं, वहीं बीजेपी के लिए प्रधानमंत्री मोदी ही प्रचार करने 5वीं बार मध्यप्रदेश आ रहे हैं.
कांग्रेस के 2 बड़े नेता ही आए मध्यप्रदेश में प्रचार करने
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट छिंदवाड़ा सहित बालाघाट, मंडला, जबलपुर, शहडोल, सीधी में 19 अप्रैल को वोट डाले जा चुके हैं. इन सीटों पर प्रचार के लिए बीजेपी नेताओं के तौर पर गृह मंत्री अमित शाह दो बार मध्यप्रदेश में प्रचार के लिए आए. उन्होंने 11 अप्रैल को मंडला, कटनी और 16 अप्रैल को छिंदवाड़ा में रोड शो किया. इसके अलावा 11 अप्रैल को केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने रीवा और सतना में दौरा किया. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा लगातार मध्यप्रदेश में चुनावी प्रचार के लिए आ रहे हैं. चुनाव प्रचार की शुरूआत उन्होंने 2 अप्रैल को जबलपुर से की थी. इसके बाद वे 4 अप्रैल को शहडोल, 13 अप्रैल को सीधी और छिंदवाड़ा और एक दिन पहले 23 अप्रैल को उन्होंने टीकमगढ़ में सभा की.
तबियत खराब होने से सतना नहीं आ सके राहुल गांधी
वहीं, प्रधानमंत्री मोदी 7 अप्रैल को जबलपुर में रोड शो, 9 अप्रैल को बालाघाट, 14 अप्रैल को होशंगाबाद, 19 अप्रैल को दमोह में रैली कर चुके हैं और 24 को सागर, हरदा और भोपाल में आएंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय नेता जहां लगातार मध्यप्रदेश का चुनावी दौरा कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस के बड़े नेता अभी तक सिर्फ 2 बार ही प्रदेश आ सके हैं. राहुल गांधी 26 अप्रैल को मध्यप्रदेश की सतना आने वाले थे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उनका कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया. उनके स्थान पर कांग्रेस राष्टीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सतना में सभा की. 8 अप्रैल को राहुल गांधी शहडोल आए थे, उन्होंने शहडोल और मंडला लोकसभा सीट के सिवनी के धनौरा में सभा की थी.