एमपी से मौजूदा 6 सांसदों के टिकट कटे, गणेश सिंह और फग्गन सिंह पर फिर जताया भरोसा - Bjp Candidates Ls First List
6 Sitting Sansad Tickets Canceled : बीजेपी ने एमपी में 29 में से 24 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जारी हुई सूची में मौजूदा 6 सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं. इन सीटों पर नए प्रत्याशियों को मौका दिया गया है.
भोपाल।लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने पहली सूची जारी कर दी है. एमपी में 29 लोकसभा सीटों में से 24 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है. जारी हुई सूची में मौजूदा 6 सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं. यहां पार्टी ने नए प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है.
पुराने चेहरों पर फिर दांव
लोकसभा के लिए जारी हुई प्रत्याशियों की सूची में कई मौजूदों सांसदों को फिर टिकट दिया गया है. इनमें टीकमगढ़ से सांसद वीरेन्द्र खटीक, खजुराहो से वीडी शर्मा, शहडोल से हिमाद्री सिंह,मंदसौर से सुधीर गुप्ता,खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल ,बैतूल से दुर्गा दास उइके, भिंड से संध्या राय समेत कई सांसद शामिल हैं.
विधानसभा हारने के बाद फिर से मौका
गणेश सिंह और फग्गन सिंह को विधानसभा चुनाव हारने के बाद उन्हें फिर से लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया है. विधानसभा चुनाव लड़ने के पहले दोनों सांसद थे. इधर भरत सिंह कुशवाहा विधानसभा में चुनाव हार गए थे उन्हें अब ग्वालियर से लोकसभा का टिकट दिया गया है.
मौजूदा 6 सांसदों के टिकट कटे
शनिवार को जारी हुई लोकसभा प्रत्याशियों की सूची में भोपाल से सांसद प्रज्ञा सिंह का टिकट कट गया है उनकी जगह पूर्व मेयर आलोक शर्मा को टिकट दिया गया है. गुना से केपी यादव का टिकट काटकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट दिया गया है. सागर से राजबहादुर सिंह, रतलाम से जीएस डामोर, विदिशा से रमाकांत भार्गव और ग्वालियर से विवेक शेजवलकर के टिकट काटे गए हैं.
5 सीटों पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं
बीजेपी ने इंदौर,उज्जैन,धार,छिंदवाड़ा और बालाघाट सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा अभी नहीं की है. इन पांच सीटों को फिलहाल होल्ड किया गया है.
होशंगाबाद से किसान नेता दर्शन सिंह चौधरी को टिकट मिला है. दर्शन सिंह ने लोकसभा का टिकट मिलने पर पार्टी और पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि मुझ जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता को लोकसभा टिकट दिया गया है यह सिर्फ बीजेपी में भी संभव है.