दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लोकनायक अस्पताल में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर नौकरी का मौका, जानें योग्यता और इंटरव्यू की तारीख - RESIDENT DOCTORS VACANCY IN LNJP

लोकनायक अस्पताल में डॉक्टर्स के लिए नौकरी का मौका. एडहॉक बेसिस पर 81 डॉक्टरों को रखा जाएगा. 16 अक्टूबर को वॉक इन इंटरव्यू का आयोजन

सीनियर रेजिडेंट के पदों पर नौकरी का मौका
सीनियर रेजिडेंट के पदों पर नौकरी का मौका (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 12, 2024, 1:09 PM IST

नई दिल्ली:अगर आपने तीन साल की सीनियर रेजिडेंट सर्विस पूरी कर ली है, और दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल में आप सेवा देना चाहते हैं तो आपके लिए एडहॉक बेसिस पर सेवाएं देने का मौका है. दरअसल, दिल्ली सरकार का सबसे बड़े अस्पताल लोकनायक एडहॉक बेसिस पर सीनियर रेजिडेंट के 81 पदों पर इंटरव्यू का आयोजन करने जा रहा है. यह आयोजन 16 अक्टूबर को रखा गया है. जो उम्मीदवार इस भर्ती में इच्छुक हैं वो वॉक इन इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं. इन पदों पर वेतन मैट्रिक्स लेवल-11 (67700-208700 रुपये) और नियमों के तहत स्वीकार्य अन्य सामान्य भत्तों के अनुसार मिलेगा.

वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए पहुंचने वाले उम्मीदवारों को दोपहर 12 बजे रिपोर्ट करना होगा. आवेदन पत्र सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे के बीच एएमएस (प्रशासन) के कार्यालय में जमा करना होगा और फिर विभाग के विभागाध्यक्ष के कार्यालय में रिपोर्ट करना होगा. साक्षात्कार में शामिल होने के लिए कोई शुल्क नहीं है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार निर्धारित आवेदन प्रारूप में आवश्यक दस्तावेजों (जैसे एमबीबीएस डिग्री, पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री, डीएमसी पंजीकरण का डीएमसी प्रमाण पत्र या पीजी डिग्री के लिए रसीद , जाति प्रमाण पत्र और पुरस्कार/प्रकाशन का प्रमाण, अगर लागू हो और पहचान प्रमाण जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि) की मूल और सेल्फ अटेस्टिड फोटोकॉपी के साथ 2 (दो) फोटो के साथ सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे के बीच लोकनायक अस्पताल के एएमएस (ए) कार्यालय में जमा कर सकते हैं. निर्धारित समय के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने डीएमसी (पीजी डिग्री के साथ) के साथ पंजीकरण के लिए आवेदन किया है और डीएमसी की रसीद संलग्न की है, उन्हें अनंतिम रूप से साक्षात्कार में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी.

यदि आवेदनों की संख्या बहुत अधिक होती है, तो साक्षात्कार अगले कार्य दिवस पर जारी रखा जा सकता है. साक्षात्कार की तिथि को समापन समय पर बोर्ड के सदस्यों द्वारा उम्मीदवारों को मौखिक रूप से सूचित किया जाएगा. इसलिए, जिन उम्मीदवारों का उक्त तिथि को साक्षात्कार नहीं हुआ है, वे बोर्ड के सदस्यों की जानकारी के बिना साक्षात्कार स्थल नहीं छोड़ेंगे. इस संबंध में कोई अलग से संचार नहीं किया जाएगा.

81 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाला है वॉक इन इंटरव्यू- विभाग रिक्तियां कुल 81
एनेस्थीसिया-36
बर्न्स और प्लास्टिक- 08
क्लीनिकल पैथोलॉजी-01
ईएनटी- 01
जनरल सर्जरी- 11
मेडिसिन- 08
माइक्रोबायोलॉजी-02
न्यूनैटॉलॉजी-01
ओब्स्ट. और गायनी-05
पीडियाट्रिक्स-05
रेडियोथेरेपी-01
इमरजेंसी मेडिसिन-02

एनएमसी/एमसीआई से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित विशेषज्ञता में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डीएनबी/डिप्लोमा या पोस्ट डॉक्टरेट डिग्री (या समकक्ष) के साथ एमबीबीएस और सुपर स्पेशियलिटी के लिए डीएमसी पंजीकरण होना चाहिए. पीजी डिग्री/डीएनबी/डिप्लोमा या पोस्ट डॉक्टरेट डिग्री या समकक्ष की अवधि पूरी होनी चाहिए और साथ ही परिणाम भी होना चाहिए. आपातकालीन चिकित्सा/एनेस्थीसिया/जनरल मेडिसिन में एमबीबीएस के साथ पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री/डीएनबी/डिप्लोमा या पोस्ट डॉक्टरल डिग्री या समकक्ष. यदि उम्मीदवारों के पास उपर्युक्त योग्यता नहीं है, तो उन्हें 89 दिनों के लिए या इन पदों पर पीजी योग्यता वाले डॉक्टरों द्वारा नियुक्त किए जाने तक, जो भी पहले हो, नियुक्त किया जाएगा.

आयु सीमा-आयु प्रमाण पत्र (साक्षात्कार की तिथि के अनुसार आयु सीमा सामान्य, ईडब्ल्यूएस के लिए 45 साल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष की छूट. एससी/एसटी के मामले में 5 वर्ष की छूट. केवल एनसीटी दिल्ली सरकार से जारी ओबीसी प्रमाण पत्र पर ही विचार किया जाएगा.

मानदंड में छूट- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार द्वारा दिनांक 10.06.2011 को जारी आदेश के अनुसार, नए उम्मीदवारों की अनुपलब्धता के मामले में निम्नलिखित छूट लागू होगी.

रेडियोलॉजी, एनेस्थीसिया आदि जैसे विशेषज्ञताओं में जहां निरंतर कमी है या जहां कोई नया उम्मीदवार उपलब्ध नहीं है, ऐसे उम्मीदवारों को भी साक्षात्कार में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी जिन्होंने 03 साल की सीनियर रेजीडेंसी पूरी कर ली है. लेकिन, सीनियर रेजीडेंट के रूप में सेवा करने के इच्छुक हैं. नए अभ्यर्थियों और अन्य अभ्यर्थियों (जिन्होंने 03 वर्ष की अवधि पूरी कर ली है) के लिए अलग-अलग मेरिट सूची तैयार की जाएगी. सबसे पहले, नए उम्मीदवारों के नामों वाली सूची समाप्त हो जाएगी. तभी सीनियर रेजिडेंट के रूप में पुराने अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए दूसरी सूची ली जाएगी. दूसरी सूची से वरिष्ठ रेजिडेंट के लिए सभी नियुक्तियां अधिकतम एक वर्ष के लिए ही होंगी. एक साल की अवधि समाप्त होने के बाद इसे आगे नवीनीकृत नहीं किया जा सकेगा.

कार्यकाल-वरिष्ठ रेजिडेंट का कार्यकाल 89 दिनों की अवधि (अधिकतम 3 वर्ष, जिसमें पहले किसी एनएमसी मान्यता प्राप्त शिक्षण/गैर-शिक्षण संस्थान में तदर्थ/नियमित आधार पर वरिष्ठ रेजिडेंट के रूप में की गई सेवा भी शामिल है) या केंद्रीकृत समिति द्वारा भर्ती होने तक, जो भी पहले हो, भारत सरकार की दिनांक 05 जून 1992 की रेजीडेंसी योजना और बाद में 10 जून 2011 के परिपत्र द्वारा अधिसूचित विस्तारित रेजीडेंसी योजना के अनुसार होगा. अभ्यर्थी द्वारा कम से कम 89 दिनों की निरन्तर सेवा पूरी करने से पहले एस.आर. को किसी भी प्रकार का एन.ओ.सी. जारी नहीं किया जाएगा. अस्पताल में ड्यूटी के दौरान किसी भी तिथि पर तीन दिन से अधिक अवधि के सम्मेलन/सेमिनार/कार्यशाला/फेलोशिप कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कोई अनुमति/छुट्टी नहीं दी जाएगी.

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परिणाम के लिए एलएनएच की निम्नलिखित वेबसाइट http://tte.delhigovt.nic.in/wps/wcm/connect/doit Injp/LNJP/Home/ नियमित रूप से देखते रहें. इसके लिए अलग से कोई सूचना या कॉल लेटर जारी नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थियों को वर्तमान नियोक्ता से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. साक्षात्कार के लिए बुलाए गए अभ्यर्थियों को कोई टीए/डीए नहीं दिया जाएगा.

चयन के बाद कब करना है ज्वाइन
चयनित उम्मीदवारों को ऑफर लेटर जारी होने के 10 दिनों के भीतर ज्वाइन करने की अनुमति दी जाएगी, अन्यथा ऑफर स्वतः ही रद्द हो जाएगा. ज्वाइनिंग के लिए किसी विस्तार पर विचार नहीं किया जाएगा. चयनित उम्मीदवार को केवल अनंतिम रूप से शामिल होने की अनुमति दी जाएगी यदि कोई डीएमसी पंजीकरण उपलब्ध नहीं है. उम्मीदवार को शामिल होने से एक महीने के भीतर डीएमसी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के बाद ही ताकत पर लिया जाएगा. चयन का तरीका केवल साक्षात्कार के माध्यम से होगा. इस साक्षात्कार में कोई प्रतीक्षा सूची तैयार नहीं की जाएगी, केवल रैंक सूची तैयार की जाएगी और यह अगले साक्षात्कार नोटिस प्रकाशित होने तक मान्य होगी.

यदि बाद में कोई अनजाने में हुई त्रुटि पाई जाती है तो उसे नियमानुसार सुधारा जाएगा. सक्षम प्राधिकारी साक्षात्कार में किसी भी प्रकार का संशोधन या रद्द करने का अधिकार सुरक्षित रखता है. चयनित अभ्यर्थियों को आपातकालीन स्थिति में रोगी देखभाल/सार्वजनिक हित में कहीं भी तैनात किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-इस शहर में महज 100 रुपये में हो जाएगा घुटनों के दर्द का इलाज, जानें डॉक्टर नें क्यों कहा ऐसा

ये भी पढ़ें-टीनएजर्स के मेंटल ग्रोथ पर असर डालता है सोशल मीडिया, बच्चों की परेशानियों का ऐसे लगाएं पता, डॉक्टर से जानें टिप्स

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details