गया: बिहार के गया मेंलोक समिति, छात्र-युवा संघर्ष वाहिनी और मजदूर-किसान समिति के सदस्यों ने 19 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन गांधी मैदान से निकलकर समाहरणालय तक पहुंचा.जहां अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. कार्यक्रम में शामिल लोक समिति के राष्ट्रीय संयोजक कौशल गणेश आजाद ने कहा कि गया जिले में कई समस्याएं हैं. नल-जल योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोग चापाकल पर निर्भर हैं बावजूद इसके चापाकल नहीं लग रहा है. फतेहपुर प्रखंड में पेयजल की घोर समस्या है.
गया में प्रदर्शन: उन्होंने कहा कि इसके अलावा वर्ष 2006 में नीतीश कुमार के द्वारा जो बाजार की मंडी को खत्म कर दिया गया है. उसे फिर से बहाल किया जाए. इसके अलावा भूदान की जमीन को टिकारी प्रखंड के लाव गांव में बड़े पैमाने पर भूमाफियाओं द्वारा बेची जा रही है. हमारी मांग है कि पूरे मामले में जांच कर दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाए. वहीं प्रधानमंत्री ने एमएसपी लागू करने का वादा किया था. वह भी अभी पूरा नहीं हुआ है.
विभिन्न मांगों को उठाया गया : प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कई मांगों को उठाया. उन्होंने मगध विश्वविद्यालय में सत्र नियमित करने, भूदान की जमीन की खरीद-बिक्री बंद करने, बसे हुए जमीन पर बासगीत पर्चा निर्गत करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून बनाने, बिहार में एपीएमसी के मंडी पुनर्स्थापित करने को लेकर अपनी आवाज बुलंद की.
"गया में 19 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन गया गया. प्रदर्शन लोक समिति, छात्र-युवा संघर्ष वाहिनी और मजदूर-किसान समिति के संयुक्त तत्वावधान में शहर की सड़कों पर जोरदार प्रदर्शन किया गया. हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो और भी व्यापक आंदोलन किया जाएगा."-कौशल गणेश आजाद, राष्ट्रीय संयोजक, लोक समिति