गोरखपुर : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) भी फूंक फूंक कर कदम उठा रही है. देर से ही सही, लेकिन धीरे धीरे सभी सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को गोरखपुर समेत प्रदेश की नौ लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान किया. इसमें गोरखपुर से बसपा ने अपने जमीनी कार्यकर्ता जावेद सिमनानी को प्रत्याशी बनाया है. जावेद ने बसपा के साथ ही अपनी राजनीतिक सफर शुरू किया था और आज तक पाला नहीं बदला. जावेद का दावा है कि इस बार यहां किसी बाहरी प्रत्याशी का जोर नहीं चलेगा. जनता ने स्थानीय को सांसद बनाने की ठानी है.
ईटीवी भारत से बातचीत में जावेद सिमनानी ने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है और इस बार गोरखपुर की लोकसभा सीट से भी यहां की जनता परिवर्तन करने जा रही है. यहां से अब कोई बाहरी जीतने वाला नहीं है चाहे वह रवि किशन शुक्ला हों या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. इस बार शहर का बेटा चुनाव जीतेगा. इस बार गोरखपुर से संसद के अंदर अब बसपा के हाथी की गर्जना होगी.
जावेद सिमनानी ने कहा कि पार्टी की मुखिया बहन कुमारी मायावती ने जिम्मेदारी दी है. मैं पूरी तरह से उनके भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा. सभी कार्यकर्ता पूरी मजबूती के साथ इस चुनाव मैदान में अपनी ताकत झोकेंगे और परिणाम अपने अनुकूल लाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी रवि किशन बाहरी हैं. बीजेपी को उनको प्रत्याशी बनाने की मजबूरी हो सकती है, लेकिन अबकी बार गोरखपुर की जनता ऐसे बाहरियों को अपनाने वाली नहीं है. उनका नारा होगा कि "बाहरी भगाओ और गोरखपुर को जिताओ". जिसके लिए जनता तैयार बैठी है.