ETV Bharat / state

WATCH VIDEO; लखनऊ में फिर चहलकदमी करते दिखा बाघ, दो महीने बाद भी वन विभाग की पकड़ से दूर - TIGER TERROR IN LUCKNOW

जंगल मे चहलकदमी करते बाघ का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर ग्रामीण ने किया वायरल, वन विभाग की टीम पहुंचकर चलाया अभियान

मीठे नगर गांव के जंगल में दिखा बाघ.
मीठे नगर गांव के जंगल में दिखा बाघ. (Photo Credit; Social Media)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 4, 2025, 6:37 PM IST

लखनऊः काकोरी क्षेत्र के रहमानखेड़ा में एक बार फिर बाघ देखा गया है. जबकि वन विभाग की टीम 2 महीनो से खाक छान रही है, लेकिन बाघ शिकार करने के बाद भी पकड़ से दूर है. बाघ लोगों को तो दिख रहा है, लेकिन वन विभाग की टीम पकड़ नहीं पा रही है.

काकोरी के रहमानखेड़ा क्षेत्र के मीठे नगर गांव के जंगल में बाघ चहलकदमी करते नजर आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बाघ का जंगल में चहलकदमी करते वीडियो वहां से गुजर रहे संविदा कर्मी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.

चहलकदमी करते बाघ का वीडियो वायरल. (Video Credit; Social Media)
CISH संस्थान में संविदा कर्मी मीठे नगर गांव के रहने वाले महेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्त सदन यादव के साथ सोमवार शाम करीब पांच बजे बाइक से घर लौट रहे थे. जंगल जाने वाले रास्ते पर पुलिया से पहले अचानक बाघ दिखाई दिया. इसके बाद उन्होंने हड़बड़ी में मोबाइल से बाघ का वीडियो बना लिया. यह वीडियो बाद में वायरल हो गया. वन विभाग के नोडल ऑफिसर ने बताया कि सूचना के बाद टीम को भेजा गया था. बाघ के पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. आसपास के इलाकों में कांबिंग कराई गई है.

डीएफओ सितांशु पांडेय ने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए टीमें लगातार प्रयासरत है. सूचना पर तीम मौके पर पहुचीं थी मगर बाघ नही दिखा. टीमें लगातार कॉम्बिंग कर रही हैं. आसपास के ग्रामीणो को सतर्क रहने की अपील की गई है.

इसे भी पढ़ें-
लखनऊ में चतुर बाघ; पिजड़े में रखे 5 जानवर खा गया पर फंसा नहीं, पकड़ने के लिए 45 दिन में 38 लाख खर्च
बाघ बना चुनौतीः 35 लोगों की टीम, हर तरफ पिंजरे, कैमरे और ड्रोन, फिर भी पकड़ से दूर
बाघ ने हलुवापुर और मंडौली गांव के जंगल को बनाया नया ठिकाना, गांवों में दहशत

लखनऊः काकोरी क्षेत्र के रहमानखेड़ा में एक बार फिर बाघ देखा गया है. जबकि वन विभाग की टीम 2 महीनो से खाक छान रही है, लेकिन बाघ शिकार करने के बाद भी पकड़ से दूर है. बाघ लोगों को तो दिख रहा है, लेकिन वन विभाग की टीम पकड़ नहीं पा रही है.

काकोरी के रहमानखेड़ा क्षेत्र के मीठे नगर गांव के जंगल में बाघ चहलकदमी करते नजर आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बाघ का जंगल में चहलकदमी करते वीडियो वहां से गुजर रहे संविदा कर्मी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.

चहलकदमी करते बाघ का वीडियो वायरल. (Video Credit; Social Media)
CISH संस्थान में संविदा कर्मी मीठे नगर गांव के रहने वाले महेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्त सदन यादव के साथ सोमवार शाम करीब पांच बजे बाइक से घर लौट रहे थे. जंगल जाने वाले रास्ते पर पुलिया से पहले अचानक बाघ दिखाई दिया. इसके बाद उन्होंने हड़बड़ी में मोबाइल से बाघ का वीडियो बना लिया. यह वीडियो बाद में वायरल हो गया. वन विभाग के नोडल ऑफिसर ने बताया कि सूचना के बाद टीम को भेजा गया था. बाघ के पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. आसपास के इलाकों में कांबिंग कराई गई है.

डीएफओ सितांशु पांडेय ने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए टीमें लगातार प्रयासरत है. सूचना पर तीम मौके पर पहुचीं थी मगर बाघ नही दिखा. टीमें लगातार कॉम्बिंग कर रही हैं. आसपास के ग्रामीणो को सतर्क रहने की अपील की गई है.

इसे भी पढ़ें-
लखनऊ में चतुर बाघ; पिजड़े में रखे 5 जानवर खा गया पर फंसा नहीं, पकड़ने के लिए 45 दिन में 38 लाख खर्च
बाघ बना चुनौतीः 35 लोगों की टीम, हर तरफ पिंजरे, कैमरे और ड्रोन, फिर भी पकड़ से दूर
बाघ ने हलुवापुर और मंडौली गांव के जंगल को बनाया नया ठिकाना, गांवों में दहशत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.