लखनऊः काकोरी क्षेत्र के रहमानखेड़ा में एक बार फिर बाघ देखा गया है. जबकि वन विभाग की टीम 2 महीनो से खाक छान रही है, लेकिन बाघ शिकार करने के बाद भी पकड़ से दूर है. बाघ लोगों को तो दिख रहा है, लेकिन वन विभाग की टीम पकड़ नहीं पा रही है.
काकोरी के रहमानखेड़ा क्षेत्र के मीठे नगर गांव के जंगल में बाघ चहलकदमी करते नजर आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बाघ का जंगल में चहलकदमी करते वीडियो वहां से गुजर रहे संविदा कर्मी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया.
डीएफओ सितांशु पांडेय ने बताया कि बाघ को पकड़ने के लिए टीमें लगातार प्रयासरत है. सूचना पर तीम मौके पर पहुचीं थी मगर बाघ नही दिखा. टीमें लगातार कॉम्बिंग कर रही हैं. आसपास के ग्रामीणो को सतर्क रहने की अपील की गई है.
इसे भी पढ़ें-
लखनऊ में चतुर बाघ; पिजड़े में रखे 5 जानवर खा गया पर फंसा नहीं, पकड़ने के लिए 45 दिन में 38 लाख खर्च
बाघ बना चुनौतीः 35 लोगों की टीम, हर तरफ पिंजरे, कैमरे और ड्रोन, फिर भी पकड़ से दूर
बाघ ने हलुवापुर और मंडौली गांव के जंगल को बनाया नया ठिकाना, गांवों में दहशत