ETV Bharat / state

नाले में मांस मिलने पर मेरठ में बड़ा एक्शन, एसएसपी ने पूरी पुलिस चौकी को किया सस्पेंड - SSP SUSPENDS ENTIRE POLICE POST

फूलबाग कॉलोनी के नाले में मांस मिलने पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई

Etv Bharat
लापरवाही पर पूरी पुलिस चौकी पर गिरी गाज (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 4, 2025, 7:03 PM IST

मेरठ: यूपी के मेरठ शहर में सोमवार को थाना नोचन्दी क्षेत्र की फूलबाग कॉलोनी के नाले में गौमांस के अवशेष मिलने ओर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर एसएसपी विपिन ताडा ने फूलबाग चौकी इंचार्ज सहित पूरी चौकी पर बड़ा एक्शन लेते हुए सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

दरअसल शहर के फूलबाग कॉलोनी के पास स्थानीय लोगों ने नाले के अंदर गौमांस पड़ा हुआ देखा. जिसकी जानकारी लगते ही पूरी इलाके के लोग आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा करने लगे. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले को गंभीरता ने ना लेने का भी आरोप लगाया. वहीं पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला लेकिन उसमें कोई संदिग्ध कैद होता नहीं दिखा. जिसके बाद लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़कों पर इकट्ठा होने लगे जिनको काफी मशक्कत के बाद समझाया गया.

वहीं घटना की जानकारी लगते ही सीओ अभिषेक तिवारी भी मौके पर पहुंचे ओर लोगों को शांत कराया. लेकिन मामला गौ हत्या से जुड़ा हुआ था तो लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने घटना का खुलासा करने और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन लोगो को दिया. मामला एसएसपी मेरठ तक पहुंचा तो इसकी जांच शुरू की गई.

एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने भी चौकी की लापरवाही को देखते हुए चौकी पर तैनात प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया और जांच के आदेश दिये गए हैं. वहीं एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि आरोपी कोई भी हो उसकी जल्द गिरफ्तारी होगी. तलाश जारी है. इस तरह के अपराध से लोगों की भवनाओं को ठेस पहुंची है. आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें: हाथरस में बुजुर्ग की हत्या का खुलासा; दूध के बिजनेस को लेकर थी रंजिश, दो आरोपी गिरफ्तार

मेरठ: यूपी के मेरठ शहर में सोमवार को थाना नोचन्दी क्षेत्र की फूलबाग कॉलोनी के नाले में गौमांस के अवशेष मिलने ओर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर एसएसपी विपिन ताडा ने फूलबाग चौकी इंचार्ज सहित पूरी चौकी पर बड़ा एक्शन लेते हुए सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

दरअसल शहर के फूलबाग कॉलोनी के पास स्थानीय लोगों ने नाले के अंदर गौमांस पड़ा हुआ देखा. जिसकी जानकारी लगते ही पूरी इलाके के लोग आक्रोशित हो गए और जमकर हंगामा करने लगे. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले को गंभीरता ने ना लेने का भी आरोप लगाया. वहीं पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला लेकिन उसमें कोई संदिग्ध कैद होता नहीं दिखा. जिसके बाद लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़कों पर इकट्ठा होने लगे जिनको काफी मशक्कत के बाद समझाया गया.

वहीं घटना की जानकारी लगते ही सीओ अभिषेक तिवारी भी मौके पर पहुंचे ओर लोगों को शांत कराया. लेकिन मामला गौ हत्या से जुड़ा हुआ था तो लोगों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने घटना का खुलासा करने और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन लोगो को दिया. मामला एसएसपी मेरठ तक पहुंचा तो इसकी जांच शुरू की गई.

एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने भी चौकी की लापरवाही को देखते हुए चौकी पर तैनात प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया और जांच के आदेश दिये गए हैं. वहीं एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि आरोपी कोई भी हो उसकी जल्द गिरफ्तारी होगी. तलाश जारी है. इस तरह के अपराध से लोगों की भवनाओं को ठेस पहुंची है. आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

यह भी पढ़ें: हाथरस में बुजुर्ग की हत्या का खुलासा; दूध के बिजनेस को लेकर थी रंजिश, दो आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.