- दमोह लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी राहुल सिंह का चुनाव जीतना तय.
- 15 राउंड में से 12 राउंड की गिनती हो चुकी है पूरी.
- अब तक हुई मतगणना में 364000 मतों से राहुल सिंह लोधी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के तरवर लोधी से आगे.
- खजुराहो से वीडी शर्मा 4 लाख 71 हजार वोटों से आगे
- दमोह में भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी 322353 वोटों से आगे
- बीजेपी के राहुल सिंह को अब तक मिले 562113 मत.
- कांग्रेस प्रत्याशी प्रत्याशी कांग्रेस के तरवर सिंह लोधी को मिले 239760 मत
- टीकमगढ़ बीजेपी के डॉक्टर वीरेंद्र कुमार 288254 मतों से आगे
- खजुराहो लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी वीडी शर्मा अपने निकटत प्रतिद्वंदी कमलेश पटेल से 294686 वोटों से आगे.
- विष्णु दत्त शर्मा भाजपा- 379288
- कमलेश पटेल बीएसपी- 109723
- आरबी प्रजापति-24388
- भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी 124756 वोटो से आगे
- राहुल सिंह को अब तक मिले 218189 मत
- प्रत्याशी कांग्रेस के तरवर सिंह लोधी को मिले 93433 मत
- विष्णु दत्त शर्मा भाजपा 223940 वोट
- कमलेश पटेल बहुजन समाज पार्टी 63448 वोट
- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा 160092 वोटों से आगे
- भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी 81987 वोटों से आगे
- राहुल सिंह को अब तक मिले 140459 मत
- निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस के तरवर सिंह लोधी को मिले 58472 मत
- सागर लोकसभा सीट पर बीजेपी की उम्मीदवार डॉ. लता वानखेड़े अब तक कांग्रेस के उम्मीदवार से 98658 वोट से आगे चल रही हैं
- केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार टीकमगढ़ संसदीय क्षेत्र से करीब 62 सौ मतों से आगे.
- दमोह लोकसभा के अंतर्गत सागर जिले की तीन विधानसभा सीटों बंडा, देवरी एवं रहली में भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह 6 हजार वोट से आगे.
- खजुराहो लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी विष्णु दत्त शर्मा ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
Madhya Pradesh Lok Sabha Election Result 2024: करीब दो महीनों के चुनावी संघर्ष के बाद अब लोकसभा चुनाव की मतगणना चालू हो चुकी है. मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में 4 चरणों में वोटिंग संपन्न हुई. बीजेपी जहां प्रदेश की पूरी की पूरी 29 सीटों को जीतने का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस इस बार पिछले चुनाव से बेहतर नतीजों की उम्मीदें कर रही है. मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड अंचल की 4 लोकसभा सीटों में से कुछ सीटों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर हो सकती है, जबकि कुछ सीटों पर बीजेपी एकतरफा बाजी मार सकती है. आइए जानते हैं बुंदेलखंड की चारों लोकसभा सीटों का इतिहास...
दमोह लोकसभा सीट के आंकड़े
दमोह लोकसभा सीट की मतगणना पॉलिटेक्निक कॉलेज में हो रही है. प्रशासन की तरफ से पूरे इंतजामात किए गए हैं. दमोह सीट से कुल 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं, लेकिन असली मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच है. बीजेपी ने इस बार यहां से दो बार सांसद रह चुके प्रहलाद सिंह पटेल को टिकट नहीं देकर राहुल सिंह को प्रत्याशी बनाया और कांग्रेस ने तरवर सिंह को टिकट देकर चुनावी अखाड़े में उतारा है. इस लोकसभा सीट में 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग में मतदान हुआ था. लेकिन कम मतदान होने की वजह से कांग्रेस खुश तो बीजेपी चिंतित नजर आ रही है.
दमोह लोकसभा चुनाव 2014 के परिणाम
दमोह लोकसभा सीट में भाजपा साल 1989 से लगातार जीत का परचम फहरा रही है. इस सीट के अंदर 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जिनमें दमोह, हटा, जबेरा, पथरिया, बड़ा मलहरा, देवरी, रहली और बंडा शामिल हैं. विधानसभा चुनाव 2023 में इन 8 सीटों में से 7 सीटों पर भाजपा ने बाजी मारी है और सिर्फ एक सीट की कांग्रेस के खाते में गई है. 2014 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो भाजपा ने प्रहलाद सिंह पटेल को टिकट दिया था. जबकि कांग्रेस ने महेंद्र प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया था. प्रहलाद ने इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को करारी हार दी थी. प्रहलाद पटेल को जहां 5,13,079 वोट मिल थे, वहीं कांग्रेस के महेंद्र प्रताप को 2,99,780 वोट मिले थे.
दमोह लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम
अब 2019 के लोकसभा चुनाव परिणामों की बात करें तो भाजपा ने एक बार फिर इस सीट से प्रहलाद सिंह पटेल को टिकट दिया था और कांग्रेस ने प्रत्याशी बदलते हुए प्रताप सिंह लोधी को मैदान में उतारा. इस चुनाव में भी प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी को पटखनी दी. प्रहलाद को 704,524 वोट तो प्रताप सिंह लोधी को 3,51,113 वोट मिले थे.
टीकमगढ़ लोकसभा सीट के आंकड़े
टीकमगढ़ लोकसभा सीट में 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग में मतदान हुआ था. साल 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई इस सीट पर बीजेपी का परचम फहरा रहा है. लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने यहां से पुराने प्रत्याशी वीरेंद्र खटीक टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस ने नए चेहरे पंकज अहिरवार पर भरोसा जताते हुए चुनावी अखाड़े पर उतारा है. बात करें 2019 के लोकसभा चुनाव परिणामों की तो बीजेपी के वीरेंद्र खटीक ने कांग्रेस की किरण अहिरवार को बड़े अंतर से मात दी थी. 2019 के चुनाव में वीरेंद्र सिंह को 6,72,248 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी किरण अहिरवार को 3,24,189 वोट मिले थे.
टीकमगढ़ लोकसभा सीट 2014 के परिणाम
वहीं लोकसभा चुनाव 2014 के परिणामों की बात करें तो उस चुनाव में भी बीजेपी ने वीरेंद्र खटीक को मैदान में उतारा था, वहीं कांग्रेस ने कमलेश वर्मा को टिकट दिया था. जहां वीरेंद्र खटीक को 4,22,979 वोट मिले हुए थे. जबकि कमलेश वर्मा को 2,14,248 वोट हासिल हुए थे.