प्रयागराज : इलाहाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा से नीरज त्रिपाठी, कांग्रेस से उज्जवल रमण सिंह और बसपा से रमेश सिंह पटेल चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर कुल 15 प्रत्याशी हैं. इलाहाबाद सीट पर कांग्रेस ने अंतिम बार 1984 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. उस दौरान दिग्गज फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने यहां से जीत दर्ज की थी. इसके बाद से पार्टी यहां से जीत का स्वाद नहीं चख पाई थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी ने सपा के राजेंद्र सिंह पटेल को हराया था.
कांग्रेस के उज्जवल रमण ने इस सीट से जीत दर्ज कर ली है. भाजपा के नीरज त्रिपाठी दूसरे स्थान पर रहे. साल 1984 में अमिताभ बच्चन ने इस सीट से दो लाख 97 हजार 461 वोटों से जीत दर्ज की थी. इसके बाद इस सीट से कांग्रेस नहीं जीत पाई थी. करीब 40 साल बाद इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की. इलाहाबाद लोकसभा सीट के लिए 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. क्षेत्र में 18 लाख 25 हजार 730 मतदाता हैं. जिनमें 9 लाख 88 हजार 343 पुरुष, आठ लाख 37 हजार 149 महिला और 238 थर्ड जेंडर हैं. मतदेय स्थलों की संख्या 1813 है. पिछली बार कुल मतदान प्रतिशत 51.83 प्रतिशत रहा था. इस बार 51.75 प्रतिशत मतदान हुआ.
यह भी पढ़ें :लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम, पल-पल के अपडेट के लिए यहां करें क्लिक