रांची:युवाओं की राजनीति में भागीदारी पर सभी पार्टियों से लेकर चुनाव आयोग की भी नजर रख रहा है. युवाओं की शक्ति का अनुमान इसी आधार पर लगाया जा सकता है कि झारखंड की 14 लोकसभा क्षेत्र में ये निर्णायक भूमिका में अदा कर सकते हैं.
21 लाख 67 हजार 270 मतदाता पहली बार करेंगे मतदान
भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा बीते 22 जनवरी को जारी नये मतदाता सूची के अनुसार झारखंड के सभी 14 लोकसभा क्षेत्र के कुल 2 करोड़ 53 लाख 86 हजार 152 मतदाताओं में से 21 लाख 67 हजार 270 मतदाता पहली बार इस आम चुनाव में मतदान करेंगे. इन आंकड़ों के मुताबिक 10 लाख 64 हजार 282 पुरुष हैं. वहीं 11 लाख 02 हजार 903 महिला मतदाता शामिल हैं. इसके अतिरिक्त 85 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं जो पहली बार वोट डालेंगे.
बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को ध्यान में रखकर डालेंगे युवा वोट
आम चुनाव में मतदान करने की तैयारी में जुटे युवाओं का कहना है कि इस बार बेरोजगारी भ्रष्टाचार को ध्यान में रखकर मतदान करेंगे. युवाओं का साफ कहना है कि चुनाव के वक्त बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं मगर नौकरी जो एक बहुत बड़ा मुद्दा है उसे भुला दिया जाता है. आज भी केंद्र से लेकर राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में लाखों पद खाली हैं. मगर भ्रष्टाचार इस कदर है की एक तो वैकेंसी नहीं निकलती और जो भी वैकेंसी आती है तो कभी प्रश्न पत्र लीक हो जाते हैं तो कभी ऊंची पैरवी के आगे एक सामान्य विद्यार्थी टिक नहीं पता और उसकी उम्र समाप्त हो जाती है.
युवाओं में दिखी नाराजगी