करौली में मतदान दल रवाना, पुलिस प्रशासन ने की पुख्ता व्यवस्था करौली. करौली धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में शुक्रवार को होने वाले करौली जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र सपोटरा, टोडाभीम, हिण्डौन और करौली के लिए मतदान दल गुरुवार को अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुए. मतदान दलों के रवाना होने से पहले उनको अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के मतदान दलों को निर्देश दिए.
जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना ने बताया कि करौली जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र करौली हिंडौन टोडाभीम और हिण्डौन में शुक्रवार सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक संसदीय सीट पर मतदान होगा. मतदान के लिए पुलिस प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 1043 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 8 महिला मतदान केन्द्र, 8 युवा मतदान केंद्र और एक दिव्यांग मतदान केन्द्र की स्थापना की गई है.
पढ़ें: राजस्थान में पहले चरण में कल 2.54 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
जिले के 338 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवान तैनात किए गए हैं. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 1-1 पुलिस बल तैनात किया गया है. जिले मे प्रभावी गस्त के लिए 12 क्यूआरटी टीमों गठन का किया गया है. शान्तिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए 123 सेक्टर और 10 एरिया मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है. जिले में कुल 10 लाख 89 हजार 350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें से 5 लाख 88 हजार 123 पुरूष मतदाता, 5 लाख 1 हजार 219 महिला मतदाता और 8 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना और एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने सभी मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया. सभी कार्मिकों को निष्पक्ष भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण चुनाव कराने के निर्देश दिए गए. साथ ही सजगता और सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए गए. बता दें कि करौली धौलपुर संसदीय सीट पर चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. भाजपा की ओर से इंदु देवी जाटव, कांग्रेस की ओर से भजनलाल जाटव, बहुजन समाजवादी पार्टी की ओर से विक्रम सिंह और निर्दलीय प्रत्याशी राम खिलाड़ी धोबी चुनाव लड़ रहे हैं. करौली धौलपुर संसदीय सीट एससी रिजर्व सीट है.