चूरू. लोकसभा चुनावो को लेकर भाजपा ने 195 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है जिसमें चूरू सीट पर भी प्रत्याशी घोषित हो चुका है. भाजपा ने अपनी पहली सूची में चूरू लोकसभा क्षेत्र से देवेंद्र झाझड़िया को प्रत्याशी बनाकर चौंकाने वाला फैसला लिया है. वहीं, 33 सालों में पहली बार लोकसभा चुनाव में कस्वा परिवार का टिकट कटा है. देवेंद्र झाझड़िया को टिकट मिलने पर झाझड़ियों की ढाणी और भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. झाझड़ियों की ढाणी में ग्रामीणों ने देर रात तक आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया.
पैरालंपिक में दो बार स्वर्ण दिला चुके झाझड़िया : झाझड़िया भारत को पैरालंपिक खेलों में दो बार स्वर्ण व एक बार रजत पदक दिला चुके हैं. हाल ही में देवेन्द्र ने पैरालंपिक समिति के नए चेयरमैन के रूप में अपना नामांकन भी दाखिल किया है. चूरू जिले के राजगढ़ तहसील के निकटवर्ती झाझड़ियों की ढाणी से आने वाले देवेंद्र झाझड़िया वर्ष 2022 में पद्मभूषण से भी सम्मानित हो चुके हैं. भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने एक कार्यक्रम में देवेंद्र झाझड़िया को नई पारी शुरू करने के संकेत भी दिए थे.