जयपुर. राजस्थान में लोकसभा की 25 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर दोनों प्रमुख पार्टियां भाजपा और कांग्रेस पूरे दमखम के साथ तैयारी में जुटी हुई हैं. भाजपा का लक्ष्य बीते दो लोकसभा चुनाव की तरह क्लीन स्वीप कर प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करना है. वहीं, कांग्रेस का मकसद भाजपा के विजय रथ को रोकना और 25 में से ज्यादा से ज्यादा सीटों पर अपना कब्जा जमाना है. इस बीच मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने भी लोकसभा चुनाव में ताल ठोक दी है. राजस्थान की दो सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं. बहुजन समाज पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने गुरुवार को प्रेस बयान जारी कर बताया कि अलवर से फजल हुसैन और गंगानगर से देवकरण नायक को पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है.
अलवर में तस्वीर साफ, गंगानगर का यह हाल :चुनावी मुकाबले के लिहाज से देखा जाए तो अलवर में तस्वीर साफ हो गई है. इस सीट पर भाजपा ने भूपेंद्र यादव को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने युवा चेहरे ललित यादव पर दांव खेला है. अब बसपा ने फजल हुसैन को टिकट दिया है. यदि फजल हुसैन मुस्लिम वोटर्स पर अपनी पकड़ मजबूत रखते हैं, तो अलवर सीट पर कांग्रेस को इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है, जबकि गंगानगर से भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही अपने पत्ते अभी तक नहीं खोले हैं. यहां बसपा ने देवकरण नायक को चुनावी मैदान में उतारा है.