राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीपी जोशी होंगे भीलवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार, सांसद बनने के बाद केंद्र में रह चुके हैं मंत्री - Lok Sabha Elections 2024

Bhilwara Congress Candidate, कांग्रेस ने शुक्रवार को नई सूची जारी करते हुए भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बदल दिया है. दामोदर गुर्जर को राजसमंद से तो डॉक्टर सीपी जोशी को भीलवाड़ा से उम्मीदवार बनाया है. सीपी जोशी वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में भीलवाड़ा से सांसद चुने गए थे और केंद्र में मंत्री भी रहे थे.

CP Joshi
CP Joshi

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 29, 2024, 10:34 PM IST

भीलवाड़ा.राजस्थान के भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी ने डॉक्टर दामोदर गुर्जर को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन गुर्जर का टिकट बदलकर उन्हें राजसमंद और डॉक्टर सीपी जोशी को भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है.

बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने चार दिन पूर्व सवाई माधोपुर जिले के रहने वाले सेवानिवृत पुलिस अधिकारी दामोदर गुर्जर को भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया था. गुर्जर ने देव-दर्शन कर कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से संवाद किया. इस दौरान दामोदर गुर्जर का बाहरी होने के कारण कुछ जगह अंदर खाने विरोध शुरू हुआ. वहीं, शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी ने पुन: टिकट परिवर्तन कर दामोदर गुर्जर को राजसमंद व डॉक्टर सीपी जोशी को भीलवाड़ा से उम्मीदवार बनाया है.

पढ़ें :राजस्थान में इन दो सीटों पर कांग्रेस का बड़ा उलटफेर, जानें किसको कहां से मिला टिकट - Lok Sabha Elections 2024

सीपी जोशी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. सीपी जोशी ने राजसमंद जिले के नाथद्वारा सीट से वर्ष 1980 में पहला चुनाव लड़ा विजयी हुए. 1980 के बाद जोशी 1985 में दूसरी बार विधायक चुने गए, जबकि 1990 में सीपी जोशी को हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, वर्ष 1998 में तीसरी बार विजयी हुए और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पहले कार्यकाल में प्रदेश के शिक्षा व पंचायतराज मंत्री रहे.

वहीं, वर्ष 2003 में पुन: चौथी बार विधायक चुने गए, लेकिन वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में नाथद्वारा से कल्याण सिंह से मात्र एक बोट से हार गए थे. वहीं, वर्ष 2009 में उन्होंने भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से पहला चुनाव लड़ा और मनमोहन सिंह की सरकार में पंचायतराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री बने, साथ ही उनको कार्यकाल के अंतिम वर्ष में रेल मंत्रालय का भी प्रभार मिला था. वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव उन्होंने जयपुर ग्रामीण सीट से लड़ा था. उस दौरान जोशी को हार का सामना करना पड़ा. जबकि वर्ष 2018 में वे नाथद्वारा से चुनाव लड़े और पांचवीं बार विधायक चुने गए और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष बने. इसके साथ ही वर्ष 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में नाथद्वारा से उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

विधानसभा में एक वोट से हारे, फिर बाद में बने सांसद : डॉक्टर सीपी जोशी वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में नाथद्वारा से भाजपा प्रत्याशी स्वर्गीय कल्याण सिंह चौहान से मात्र एक वोट से पराजित हुए थे. उसके बाद वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में जोशी को भीलवाड़ा से उम्मीदवार बनाया गया और वे विजयी हुए.

जोशी ने चंबल पेयजल योजना के कारण भीलवाड़ा में पाई थी प्रसिद्धी : वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में सीपी जोशी विजयी हुऐ थे, उस दौरान भीलवाड़ा जिले में पेयजल की काफी दिक्कत थी. उसी को देखते हुए यहां चंबल पेयजल योजना स्वीकृत करवाई, जिसके कारण आज गांव-गांव में चंबल का पानी आ रहा है. हालांकि, वर्ष 2014 तक चंबल का पानी भीलवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्र में नहीं पहुंचने पर जोशी ने अपना वादा निभाया और उस समय कहा था कि जब तक चंबल का पानी भीलवाड़ा जिले में नहीं पहुंचता है तो मैं भीलवाड़ा से चुनाव नहीं लडूंगा. उस दौरान जोशी ने भीलवाड़ा लोकसभा सीट छोड़कर वर्ष 2014 में जयपुर ग्रामीण क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा था. वहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details