चंडीगढ़: हरियाणा में 25 मई को लोक सभा के चुनाव (Lok sabha election 2024) होने वाले हैं. वोटर लिस्ट का प्रकाशन हो चुका है. लेकिन वैसे लोगों के लिए अभी भी एक मौका है जिनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुड़ पाया है. इस बात की जानकारी हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने खुद दी है. आचार संहिता लग जाने के बाद मतदाता सूची से किसी मतदाता का नाम नहीं काटा जा सकता है लेकिन जोड़ा जा सकता है. 26 अप्रैल तक वोटर कार्ड बनवाने के लिए आप आवेदन दे सकते हैं.
26 अप्रैल तक का है समय: मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि जिन मतदाता का नाम मतदाता सूची में नहीं है वे 26 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. उनके आवेदन पर विचार किया जाएगा. ऐसे मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल इस चुनाव में कर सकते हैं.
ऑनलाइन जुड़वा सकते हैं नाम: अगर आपका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो आप ऑनलाइन भी अपना नाम जुड़वा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.eci.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको 'ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपनी नई यूजर आईडी और पासवर्ड बनानी होगी. इसके बाद आपको अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो अपलोड करनी होगी. अगर आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने में दिक्कत आ रही हो तो आपके पास एक और ऑप्शन है. आप BLO(बूथ लेवल ऑफिसर) के पास डॉक्यूमेंट जमा करने का ऑप्शन चुन सकते हैं. BLO आपके घर से आवश्यक दस्तावेज ले जाएंगे.