लखनऊ: भारत निर्वाचन आयोग ने छठे चरण में विभिन्न राज्यों में मतदान का आंकड़ा जारी किया है. इसके अलावा कितने लोगों ने मतदान किया उनमें महिलाओं और पुरुषों का क्या परसेंटेज रहा, इसकी भी पूरी जानकारी दी गई है.
देश की 58 लोकसभा सीटों पर हुए छठे चरण के चुनाव में वोटिंग 63.37 प्रतिशत रही है. जबकि उत्तर प्रदेश में मतदान का आंकड़ा 54.5 फीसद रहा. यूपी में महिलाओं ने वोटिंग के मामले ने में पुरुषों को पछाड़कर बाजी मारी है. लगातार महिलाएं अपने मताधिकार के इस्तेमाल करने में पुरुषों को पीछे छोड़ रही हैं.
निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में हुए मतदान में महिलाओं और पुरुषों के वोटिंग प्रतिशत का आंकड़ा जारी किया है. जहां पुरुषों का मत प्रतिशत 51.31 रहा, वहीं 57.12 फीसद महिलाओं ने वोट डाले. 5.41 प्रतिशत अन्य मतदाताओं की संख्या इस चुनाव में रही है.
उत्तर प्रदेश की इलाहाबाद सीट पर नौ लाख 46,076 मतदाताओं ने वोट किया. 51.82 फीसदी वोटिंग रही. अंबेडकर नगर में 11 लाख 76,920 मतदाताओं ने वोट डाले. यहां का मतदान प्रतिशत 61.58 रहा. आजमगढ़ में 10,49,205 मतदाताओं ने वोट डाला. मतदान प्रतिशत 56.16 रहा.
बस्ती में 10 लाख 78,313 मतदाताओं ने वोट किया और मतदान प्रतिशत 56.67 रहा. भदोही में 10 लाख 81,465 मतदाताओं ने वोट डाला और मतदान प्रतिशत 53.07 रहा. डुमरियागंज में 10 लाख 19,548 मतदाताओं ने वोट डाला और वोट प्रतिशत 51.57 रहा.
जौनपुर में 10 लाख 99 हजार 223 वोट पड़े. मतदान प्रतिशत 55.59 रहा. लालगंज में 10 लाख 53 वोट पड़े मतदान प्रतिशत 54.38 रहा. मछली शहर में 10,57,361 मत पड़े. मतदान प्रतिशत 54.49 रहा. फूलपुर में 10,10,909 वोट पड़े मतदान प्रतिशत 48.91 रहा.