तेजस्वी का पीएम पर निशाना पटनाःआरजेडी नेता तेजस्वी यादवने पीएम पर सिर्फ जुमलेबाजी करने का आरोप लगाया है. चुनाव प्रचार के लिए जमुई रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी ने कहा कि जमुई में प्रचार के लिए पीएम ने मंच से युवाओं के रोजगार को लेकर कोई जिक्र नहीं किया. पीएम बताएं कि पिछले 10 साल में उन्होंने जमुई के विकास के लिए क्या किया है ?
'कैसे जीतेंगे सभी सीटों पर चुनाव ?'तेजस्वी ने कहा कि "पीएम ने बिहार के लिए, बिहार के युवाओं के लिए कभी कुछ किया है क्या ? इसका जवाब भी उन्होंने नहीं दिया. सिर्फ और सिर्फ यही कह रहे हैं कि बिहार में हम सभी सीटों पर चुनाव जीतेंगे. आखिर किस तरह पीएम चुनाव जीतेंगे, क्यों जनता उन पर विश्वास करें, इन सब सवालों का जवाब पीएम या बीजेपी के किसी नेता के पास नहीं है."
'इस बार सबक सिखाएगी जनता': तेजस्वी यादव ने कहा कि जब से देश में बीजेपी की सरकार बनी है वायदे पर वायदे सुनने को मिल रहे हैं. रोजगार का वादा, महंगाई कम करने का वादा, सुरक्षा का वादा, लेकिन इन लोगों ने एक भी वायदा पूरा नहीं किया है. जनता अब इनकी जुमलेबाजी पूरी तरह समझ गयी है और इस बार चुनाव में सबक सिखाएगी.''
तेजस्वी का पीएम पर निशाना लालू के खिलाफ वारंट पर नहीं बोले तेजस्वीःवहीं 26 साल पुराने आर्म्स एक्ट के केस में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के खिलाफ ग्वालियार एमपी-एमएलए कोर्ट की ओर से जारी गिरफ्तारी वारंट को लेकर पूछे गये सवाल को तेजस्वी ने अनसुना कर दिया. बता दें कि कोर्ट ने इस मामले में लालू प्रसाद को फरार घोषित किया है जिसके बाद लालू की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
जमुई में कड़ा मुकाबलाःबता दें कि जमुई में पहले चरण में 19 अप्रैल को ही वोटिंग होनेवाली है जिसको लेकर चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका है. पीएम नरेंद्र मोदी 4 अप्रैल को जमुई से ही बिहार में चुनाव अभियान का आगाज भी किया. जमुई लोकसभा सभा सीट पर चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती NDA कैंडिडेट हैं जबकि आरजेडी ने यहां से अर्चना रविदास को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर कड़े मुकाबले की उम्मीद जताई जा रही है.
ये भी पढ़ेंःआज जमुई में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे तेजस्वी, RJD प्रत्याशी अर्चना रविदास के लिए मांगेंगे वोट - Lok Sabha Election 2024
ये भी पढ़ेंःबेटी को चिराग की पार्टी से चुनाव लड़ाने पर नीतीश के मंत्री की सफाई, 'परिवारवाद' की परिभाषा देकर तेजस्वी को घेरा - Lok Sabha Election 2024