पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लालू यादव चुनाव से पहले ही चुनाव हार चुके हैं, जिस वजह से वो बाप-बेटा मिलकर के छक्का-पंजा खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने इसी बीच अपनी बात कह कर इन के मुंह पर करारा तमाचा मारा है और सब कुछ साफ कर दिया है.
'लालू यादव हार गए हैं चुनाव': केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता नहीं चाहती है कि फिर से बिहार में जंगल राजा हो. जनता सिर्फ और सिर्फ बिहार में एनडीए की सरकार चाहती है. मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार लगातार बिहार को आगे बढ़ा रहे हैं, इसलिए जो हालात अभी बिहार के हैं उसमें लालू यादव चुनाव हार गए हैं. लालू यादव और तेजस्वी मिलकर तरह-तरह के शिगूफा छोड़ रहे हैं, जिससे उनका कोई फायदा नहीं होने वाला है.
लालू पर लगाया बिहार को बर्बाद करने का आरोप: गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार की राजनीति में लालू यादव ऐसे व्यक्ति हैं, जिनके बारे में बच्चा-बच्चा जानता है. सभी जानते हैं कि किस तरह से उन्होंने बिहार को अपने राज में बर्बाद करने का काम किया था. अब बिहार के लोग किसी भी हालत में उन्हें सत्ता में नहीं आने देंगे. यह बात वह भांप गए हैं इसलिए तरह-तरह के बयान दे रहे हैं.
"लालू और उनका बेटा मिलकर के बयान बाजी कर रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जमकर उनके बयानों का जवाब दे दिया है. उन्होंने साफ-साफ कह दिया है कि अब वह कहीं भी जाने वाले नहीं है. बिहार में एनडीए की सरकार चल रही है और बिहार आगे भी बढ़ रहा है."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन पर दिया बयान: वहीं प्रशांत किशोर के 2 करोड़ की वैनिटी वैन को गांधी मैदान में रखे जाने और आमरण नंदन करने पर उन्होंने कहा कि जनता सब कुछ देख रही है. समय आने पर जनता ऐसे राजनीति करने वाले नेताओं का भी जवाब देने का काम करेगी. कुल मिलाकर देखें तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि वह पहले ही चुनाव हार गए हैं. इसीलिए आप बेटा मिलकर छक्का-पंजा खेल रहे हैं.
लालू यादव ने क्या कहा था : बता दें कि लालू यादव ने हाल ही में एक निजी चैनल को इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने नीतीश के लिए दरवाजे खुले रहने का ऑफर दिया था. हालांकि नीतीश ने उनके ऑफर को ठुकरा दिया और पिछले 2 बार साथ मिलकर सरकार बनाने को गलती बता रहे हैं. वो आश्वस्त कर रहे हैं कि अब वह कहीं नहीं जाएंगे. NDA के साथ मिलकर बिहार और देश के विकास के लिए काम करेंगे.
ये भी पढ़ें:
बड़ी खबर: फिलहाल जगदा बाबू की नाराजगी हुई दूर, लेकिन जल्द RJD को मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष
लालू यादव और तेजस्वी के बीच नेतृत्व की जंग! RJD पर JDU-BJP का वार